Headlines

रविवार हिंदुओं का नहीं, ईसाइयों से जुड़ा है:दुमका में मोदी बोले- घोटाले-लूट बंद करवा दिए, 4 जून के बाद कार्रवाई और तेज होगी

रविवार हिंदुओं का नहीं, ईसाइयों से जुड़ा है:दुमका में मोदी बोले- घोटाले-लूट बंद करवा दिए, 4 जून के बाद कार्रवाई और तेज होगी

दुमका5 घंटे पहले

पीएम मोदी ने मंगलवार को झारखंड के दुमका में सभा की। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी। 2014 में आपने मोदी को आशीर्वाद दिया था तब पूरा देश कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका था।

आप याद करें 2014 में मोदी के आने से पहले रोज-रोज घोटाले होते थे। कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसे लूटती थी। मोदी ने वो सब बंद कर दिया। जनता का पैसा आज जनता के हित में इस्तेमाल हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि “मुझे एक साथी बता रहे थे कि लव जिहाद शब्द पहली बार झारखंड में आया। झारखंड वालों ने ये शब्द दिया है। हमारे देश में रविवार को छुट्टी होती है। जब अंग्रेज यहां राज करते थे तो ईसाई समाज छुट्टी (रविवार को) मनाता है, ये परंपरा तब से शुरू हुई।

मोदी ने कहा, रविवार हिंदुओं से जुड़ा नहीं है, ईसाई समाज से जुड़ा है। 200-300 साल से यह चल रहा है। अब इन्होंने एक जिले में रविवार की छुट्टी पर ताले लगवा दिए, बोले शुक्रवार की छुट्टी होगी। अब ईसाइयों से भी झगड़ा। ये क्या चल रहा है?

पीएम ने कहा, कांग्रेस-JMM धमकी देते हैं कि मोदी को हटाना है, क्यों हटाना है। क्यों कि वो फिर से घोटाले कर सकें। आप इंडी वालों को गरीबों का हक लूटने देंगे क्या। ये लोग झारखंड को हर तरफ से लूट रहे हैं।

पीएम ने कहा कि जिन्हें पहले की सरकारों में पूछा तक नहीं मोदी ने उन्हें पूजा है। हमने गरीबों का जीवन बदला है। जो काम 10 साल में हुआ है अब अगले 5 साल उसे और आगे बढ़ाना है।

अगले 5 साल में 3 करोड़ मताओं-बहनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प है। 4 जून के बाद नई सरकार बनेगी, सरकार बनने के बाद मैं 3 करोड़ और मकान बनाऊंगा। पक्के घर गरीबों के लिए बनाऊंगा।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि संथाल की धरती वीरों की धरती है। ये देश के जीने-मरने वालों की धरती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी इस तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। तपस्या के बदले में विकास कर के जरूरत लौटाऊंगा। ये मैं आपको गारंटी देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024