Headlines

रायपुर की फोम फैक्ट्री में आग, VIDEO:2 महिला कर्मचारियों की मौत, दूर तक दिखाई दे रहा धुएं का गुबार

रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र स्थित गोंदवारा में एक फोम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। हादसे में दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है। आग इतनी भीषण है कि धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दे रहा है

हादसे में जाने गंवाने वाली दोनों महिला का नाम यमुना और रामेश्वरी है। एएसपी लखन पटले के मुताबिक शाम 4 बजे आग लगी, इस दौरान फैक्ट्री में 7 मजदूर काम कर रहे थे। इनमें 5 पुरुष मजदूर भागकर जान बचाई, लेकिन दो महिला मजदूर आग में फंस गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने इन्हें निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

फैक्टी में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की 5 से 6 गाड़ियों ने काबू पा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024