Headlines

इंडिगो की चेन्नई-मुंबई फ्लाइट में बम की धमकी:इमरजेंसी लैंडिंग हुई; एक हफ्ते के भीतर एयरलाइन में बम से जुड़ा ये दूसरा मामला

इंडिगो की चेन्नई-मुंबई फ्लाइट में बम की धमकी:इमरजेंसी लैंडिंग हुई; एक हफ्ते के भीतर एयरलाइन में बम से जुड़ा ये दूसरा मामला

मुंबई37 मिनट पहले
फ्लाइट में 172 लोग सवार थे। सभी को सुरक्षित उतार लिया गया है।

चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-5314 को शनिवार 1 जून को बम की धमकी मिली। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसमें 172 पैसेंजर्स सवार थे। फिलहाल, फ्लाइट में तलाशी ली जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट आज सुबह करीब 6.50 बजे चेन्नई से रवाना हुई थी। मुंबई जाने के दौरान इसमें एक लावारिस रिमोट मिला। इसके बाद पायलटों ने मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी।

मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह 8.45 बजे फ्लाइट की लैंडिंग हुई। इसके बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और एम्बुलेंस को स्टैंडबाय पर रखा गया। बम की आशंका के बीच फ्लाइट को एक आइसोलेशन-बे में ले जाया गया, जहां सभी यात्री उतर गए।

इंडिगो ने अपने बयान में बताया कि सभी यात्री सुरक्षित रूप से विमान से उतर गए हैं। अभी जांच चल रही है। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद फ्लाइट को वापस टर्मिनल एरिया में ले जाया जाएगा।

एक हफ्ते के भीतर इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी का दूसरा मामला

यह तस्वीर 28 मई की है। इसमें फ्लाइट क्रू और पैसेंजर्स इमरजेंसी गेट से बाहर निकलते दिख रहे हैं।

एक हफ्ते के दौरान इंडिगो एयरलाइन को बम से जुड़ी यह दूसरी धमकी मिली है। 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2211 को धमकी मिली थी। विमान में दो बच्चे सहित 176 लोग सवार थे। फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया था।

इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें पैसेंजर्स और फ्लाइट क्रू को अपने सामान के साथ स्लाइड के जरिए से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस घटना के बाद इंडिगो ने SOP का पालन नहीं करने के लिए दो पायलटों और केबिन क्रू सदस्यों को हटा दिया था।

नियमों के तहत, इमरजेंसी के दौरान 90 सेकेंड के भीतर लोगों को फ्लाइट से निकाल लेना चाहिए। जांच पूरी होने तक सभी सामान को फ्लाइट में ही छोड़ने का नियम है। यात्री भी सामान नहीं ले जा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

31 मई को विस्तारा की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट को धमकी मिली थी
दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा की फ्लाइट UK 611 में शुक्रवार (31 मई) की दोपहर बम की खबर मिली थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को फ्लाइट में बम होने वाला एक कॉल आया था। इसके बाद श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों और सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई की।

लैंडिंग के बाद फ्लाइट को तुरंत एक आइसोलेशन-बे में भेज दिया गया। इस पर सवार 177 यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए परिचालन भी रोक दिया गया। हालांकि, धमकी अफवाह निकली।

बम की फर्जी धमकी की पिछले महीने 7 घटनाएं

1 मई: दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बम रखे होने की धमकी भेजी गई थी

दिल्ली-NCR के स्कूलों को बम की धमकी वाले केस में ई-मेल के हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से ई-मेल भेजे जाने का शक है।

1 मई को दिल्ली-NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने का ई-मेल भेजा गया था। बाद में पुलिस ने इस सूचना को फर्जी बताया था। इससे पहले रविवार (12 मई) को दिल्ली एयरपोर्ट, 20 अस्पताल और उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अफसर के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं, 30 अप्रैल को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।​​​​​​

6 मई: अहमदाबाद के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

6 मई को अहमदाबाद के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद सोमवार सुबह विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। ई-मेल मिलने के बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और पुलिस अधिकारियों की टीमों ने स्कूलों की तलाशी ली।

स्कूलों को भेजा गया ई-मेल तौहीद वॉरियर के नाम से प्रेषित है। ईमेल में लिखा है… इस्तिशादी (जिहादी) पूरे शहर में फैल गए हैं और हमला करने के लिए तैयार हैं। तौहीद के योद्धा उन सभी को मार डालेंगे जो हमारी खिलाफत करेंगे। हमारा लक्ष्य गुजरात में शरिया कानून स्थापित करना है। हमारे सामने सरेंडर कर दो या हमारी नफरत से मर जाओ। हम तुम्हारे जीवन को खून की नदियों में बदल देंगे।

12 मई: 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
12 मई यानी पिछले रविवार को देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में लिखा गया था कि दिल्ली, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जम्मू, लखनऊ, पटना, अगरतला, औरंगाबाद, बागडोगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में बम छिपाए गए हैं।

मेल में लिखा था- कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को धमकी मत मानिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी। CISF की ऑफिशियल ID पर रविवार दोपहर आए ई-मेल के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षकर्मी अलर्ट हो गए। एयरपोर्ट्स की सर्चिंग की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

13 मई: जयपुर-लखनऊ में 60 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

राजस्थान के जयपुर और यूपी के लखनऊ में 13 मई को 60 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें जयपुर के 56 स्कूल शामिल थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। इसके बाद सारे स्कूल को खाली करवाया गया। हालांकि, किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

लखनऊ के 4 स्कूलों में सुबह ई-मेल भेजकर बम होने धमकी दी गई। इनमें गोमतीनगर के विबग्योर, सेंट मैरी, पीजीआई और आलमबाग के एलपीएस स्कूल शामिल थे। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी। लेकिन बाद में किसी भी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला।

15 मई : कानपुर के 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

15 मई को कानपुर के 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार सुबह पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीम स्कूलों में जांच करने पहुंची। पुलिस सबसे पहले गुमटी इलाके में श्री सनातन धर्म एजुकेशन स्कूल पहुंची। पुलिस को देखकर वहां हड़कंप मच गया। बच्चे सहम गए। क्लास रूम से बाहर आ गए। कुछ बच्चे रोने लगे। प्रबंधन ने तुरंत पेरेंट्स को सूचना दी। स्कूल में छुट्‌टी कर दी गई।

22 मई: गृह और वित्त मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी

वीडियो में नॉर्थ ब्लॉक के बाहर पुलिस और दमकल की गाड़ियां दिख रही हैं।

दिल्ली में गृह और वित्त मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला। दिल्ली फायर सर्विस को 3 बजे इसकी सूचना मिली। इसके बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं। दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड की टीम को भी एक्टिव किया गया। हालांकि, जांच के बाद कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली।

23 मई: दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में ब्लास्ट की धमकी
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के लेडी श्रीराम कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली । दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, DU के लेडी श्रीराम कॉलेज को बम से उड़ाने को लेकर कॉल आई है। इसके बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं। दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड की टीम को भी एक्टिव किया गया। हालांकि, जांच के बाद कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024