पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में चुनाव के बाद हुई हिंसा में कुछ लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी। BJP ने इस हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि यह हत्या पारिवारिक कलह का नतीजा है।
पुलिस के मुताबिक घटना कालीगंज में हुई। BJP कार्यकर्ता हफीजुर शेख शनिवार रात कैरम खेल रहा था। 10-12 लोग मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने पहले शेख को गोली मारी और फिर चाकू घोंपकर मार डाला। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार (2 जून) को एग्जिट पोल पर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये एग्जिट पोल नहीं मोदी मीडिया पोल है। ये मोदी का पोल है। फैंटेसी पोल है।
राहुल से जब रिपोर्टर्स ने पूछा कि I.N.D.I.A ब्लॉक को कितनी सीटें मिलेंगी। इस पर उन्होंने कहा- सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है आपने, 295। हम उतनी ही सीटें जीत रहे हैं।
राहुल ने कांग्रेस हेडक्वार्टर में नेताओं के साथ बैठक के बाद ये बयान दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के साथ वर्चुअल बैठक में 4 जून को काउंटिंग के दिन की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा की।