दिल्ली में तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस के 2 कोच में सोमवार दोपहर आग लग गई। इस घटना में चारों कोच बुरी तरह से जल गए हैं। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है, सभी सुरक्षित हैं। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गईं। मामले की जांच की जा रही है।
जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, सुनवाई कल; 21 मई को दिल्ली हाईकोर्ट ने दूसरी बार याचिका खारिज की थी
सुप्रीम कोर्ट 4 जून को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। मामला जस्टिस अरविंद कुमार और संदीप मेहता की वेकेशन बेंच में लिस्टेड किया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 21 मई को आबकारी नीति मामले में दूसरी बार सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था।