Headlines

रघुराम बोले-चुनाव से पहले ED को एक्टिव करना सही नहीं:जडेजा ने कहा- लोग नहीं जानते रणजी ट्रॉफी किसके नाम पर; जेएलएफ में गुलजार की बुक लॉन्च

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि इंडिया में तेजी से बेरोजगारी बढ़ रही है। पिछले दस सालों में एम्प्लॉयमेंट का ग्राफ गिरा है। आज से जयपुर के क्लार्क्स आमेर होटल में फेस्टिवल के 17वें एडिशन की शुरुआत हुई है। पहला सेशन वेन्य के फ्रंट लॉन में गीतकार गुलजार का था।

यहां उनकी नई बुक नई ‘बाल ओ पार’ की अनबॉक्सिंग हुई। इस मौके पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि आप सभी का शुक्रिया जो आप मुझे अब तक बर्दाश्त कर रहे हैं। पहले ही दिन लिटरेचर प्रेमियों को गुलजार, रघुराम राजन और अजय जडेजा जैसी हस्तियों के सेशन अटेंड करने का मौका मिलेगा। दैनिक भास्कर इस फेस्टिवल का मीडिया पार्टनर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024