थप्पड़ कांड पर कंगना बोलीं- पंजाब में आतंकवाद बढ़ा:SGPC ने कहा- वे जुबान से आतंकवाद बढ़ा रहीं; किसान कॉन्स्टेबल के समर्थन में
हिंमाचल की मंडी सीट से BJP की लोकसभा सांसद चुनी गईं एक्टर कंगना रनोट को थप्पड़ मारे जाने की घटना तूल पकड़ रही है। CISF की आरोपी लेडी कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है। कंगना को गुरुवार को चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर कुलविंदर ने थप्पड़ मारा था।
इस घटना के बाद कंगना ने कहा- मेरी चिंता है कि जो आतंकवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे।
इस मामले में किसान संगठन कुलविंदर के समर्थन में आ गए हैं। किसान नेता सरवण पंधेर ने आरोप लगाया कि कंगना का डोप टेस्ट होना चाहिए।
पंधेर ने यह भी दावा किया कि कुलविंदर के बच्चों को गायब कर दिया गया है। सरकार इसकी जानकारी दे वर्ना वे विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इस बारे में चंडीगढ़ में किसान नेता जगजीत डल्लेवाल और पंधेर ने कहा कि वे आज शुक्रवार को DGP गौरव यादव से मिलेंगे। 9 जून को वे मोहाली में इकट्ठा होकर इंसाफ मार्च निकालेंगे।
सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) भी कॉन्स्टेबल के सपोर्ट में आ गई है। प्रधान हरजिंदर धामी ने कहा कि कंगना अपनी जुबान से आतंकवाद फैला रही हैं।
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना को गंभीर बताया। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि इस मामले में CISF के अफसरों से बात की है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग खुद ही सुरक्षा का उल्लंघन कर रहे हैं।
वहीं पंजाब में किसान आंदोलन समर्थक कंगना को ट्रोल कर रहे हैं। इसके लिए गाने तक बना दिए गए हैं। सिख संगठन इसे CISF कॉन्स्टेबल की बहादुरी बताकर कुलविंदर कौर के माता-पिता को सरोपे देकर सम्मानित कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने नाम रोशन किया है।
इसके अलावा चंडीगढ़ के एक बिजनेसमैन शिवराज सिंह बैंस ने अपना वीडियो वायरल कर CISF जवान कुलविंदर कौर को एक लाख रुपए देने का ऑफर दे दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सहायक अटर्नी जनरल दविंदर प्रताप सिंह ने कहा कि वे कुलविंदर कौर को फ्री में कानूनी सहायता देने को तैयार हैं।
इस घटना पर कंगना से दिल्ली में सवाल पूछने की कोशिश हुई तो उन्होंने माइक हटा दिया।
वह मामला, जिसकी वजह से कंगना को थप्पड़ मारा
दिल्ली में किसान आंदोलन के वक्त कंगना ने 27 नवंबर 2020 को एक सोशल मीडिया पोस्ट की। जिसमें कंगना रनोट ने रात 10 बजे एक महिला का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई यह महिला वही मशहूर बिलकिस दादी है, जो शाहीन बाग के प्रदर्शन में थी, जो 100 रुपए लेकर उपलब्ध है।
कंगना ने जिस महिला की तस्वीर पोस्ट की, वह पंजाब में मानसा की किसान मोहिंदर कौर थीं। कंगना को बिलकिस बानो और मोहिंदर कौर को पहचानने में गलती हुई। हालांकि, कंगना ने बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक इसके स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे। इसके बाद किसान मोहिंदर कौर ने कोर्ट में भी मानहानि का केस कर दिया। जिसकी सुनवाई चल रही है।
कंगना रनोट की सोशल मीडिया पोस्ट…
कंगना ने बिलकिस बानो और मोहिंदर कौर को एक ही समझ लिया…
कंगना रनोट को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर कौन हैं?
कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर पंजाब के कपूरथला की रहने वाली हैं। कुलविंदर कौर की शादी लगभग 6 साल पहले जम्मू में हुई थी। उनके पति भी CISF में हैं। कुलविंदर के 2 बच्चे हैं। 6 से 7 साल की बेटी और बेटा 5 से 6 साल का है। ढाई साल से वे चंडीगढ़ में तैनात थीं।
कुलविंदर के बड़े भाई शेर सिंह ने कहा कि हमें पता चला कि सिक्योरिटी को लेकर यह घटना घटी है। कुलविंदर की स्कैनर पर ड्यूटी थी, जहां बैग, पर्स, मोबाइल चेक होते हैं। यहां कंगना ने बोला कि वे MP हैं। कुलविंदर का जवाब था, हम जानते हैं। इसे लेकर दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई है।
हमें पता है, कंगना बहुत उल्टे-सीधे जवाब देती रही हैं। हमारी मां-बहनों को टके और दिहाड़ी पर आने वाली बोलती रही हैं। जबकि, हम सारे देश की लड़ाई लड़ रहे हैं। जो घटना हुई, उसमें तल्खी होना स्वाभाविक है। जो बयान कंगना देती रही हैं, ऐसी तल्खी में जो उनकी बहन ने किया, परिवार उसके साथ है।
कंगना रनोट थप्पड़कांड में अब तक क्या हुआ, सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें…
1. दिल्ली जा रही थीं कंगना रनोट, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना
कंगना गुरुवार को दिल्ली जा रही थीं। उन्हें दोपहर 3.30 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था। इसके कुछ वीडियो सामने आए। जिसमें एक वीडियो कुलविंदर कौर का भी था। जिसमें CISF कॉन्स्टेबल कह रही थीं कि कंगना ने जब किसान आंदोलन में शामिल महिला को 100 रुपए में धरना देने वाली कहा था तो उसकी मां भी धरने पर बैठी थीं।
2. कॉन्स्टेबल हिरासत में ली गई, सस्पेंड किया
थप्पड़ मारने का पता चलते ही CISF अधिकारियों ने कुलविंदर को हिरासत में ले लिया। उससे कमांडेंट के ऑफिस में लंबी पूछताछ हुई। जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। उसके खिलाफ केस दर्ज करने के लिए CISF अधिकारी की तरफ से ही पंजाब पुलिस को शिकायत कर दी गई। फिलहाल इस मामले में केस दर्ज किए जाने की सूचना नहीं है।
3. कंगना रनोट दिल्ली पहुंचीं, CISF महानिदेशक से शिकायत की
थप्पड़ मारे जाने के बाद कंगना फ्लाइट में बैठकर दिल्ली चली गईं। वहां पहुंचकर उन्होंने CISF की डायरेक्टर जनरल नीना सिंह से शिकायत की। जिसके बाद कॉन्स्टेबल के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की गई। CISF कमांडेंट ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी के लिए 4 अफसरों की टीम बना दी।
4. कंगना ने वीडियो जारी कर कहा- मुझे हिट किया, गाली दी
इस घटना के बाद कंगना रनोट ने वीडियो जारी कर कहा- ”चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वह सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ। वहां पर मैं जैसे ही सिक्योरिटी चेक करके निकली, दूसरे केबिन में जो महिला थी, CISF की कर्मचारी थी।
उसने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट गया और गालियां देने लगी। जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि मैं फार्मर प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हूं। मैं सेफ हूं लेकिन मेरी चिंता यह है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे।”
कंगना के थप्पड़कांड पर किसने क्या कहा…
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने वीडियो जारी कर कहा- ”कुलविंदर कौर को गिरफ्तार कर उसके बच्चों को गायब कर दिया गया है। हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि कुलविंदर के परिवार को मामले की सही जानकारी दी जाए।”
BKU शहीद भगत सिंह के नेता तेजवीर सिंह बोले- ”कंगना रनोट की हिस्ट्री झगड़ालू है। उसकी बयानबाजी नेगेटिव और समाज को तोड़ने वाली है। अब तथ्यों की जांच अच्छे अधिकारियों की निगरानी में होनी चाहिए।”
SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा- ”कंगना का यह कहना कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है, उनकी बीमार मानसिकता की अभिव्यक्ति है। भाजपा के प्रमुख नेताओं से अपील है कि वे कंगना को संयम और नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाएं।”
बठिंडा से अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा- ”हमें किसी को भी पंजाबियों को आतंकवादी कहने और सांप्रदायिक बंटवारे को बढ़ावा देने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। पंजाबी देशभक्त हैं, जो बॉर्डर और अन्नदाता के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं।”
नेताओं ने कंगना को थप्पड़ मारने को गलत ठहराया
हरियाणा के CM नायब सैनी ने कहा- ”सुरक्षा के अंदर लगा हुआ व्यक्ति अगर इस तरह की घटना को अंजाम देता है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह ठीक बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ, गलत हुआ है।”
हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य ने कहा- “ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए, खासकर उस महिला के साथ जो अब संसद सदस्य है। CISF कॉन्स्टेबल की किसानों के प्रदर्शन को लेकर कुछ शिकायतें थीं, लेकिन इस तरह किसी के साथ मारपीट करना दुर्भाग्यपूर्ण है।”
हिमाचल के पूर्व CM जयराम ठाकुर ने कहा- ”किसी को भी किसी के ऊपर हाथ उठाने का हक नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”
कंगना के थप्पड़कांड से जुड़ी ये 3 खबरें भी पढ़ें…
1. कुलविंदर कौर कपूरथला की रहने वाली, जम्मू में शादी हुई, 2 छोटे बच्चे, पति भी CISF में
2. कंगना ने महिला किसान को बिलकिस बानो समझा, 100 रुपए में धरने पर बैठने वाली कहा
3.चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनोट को थप्पड़ मारा,VIDEO, लेडी कॉन्स्टेबल सस्पेंड