इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीसरे और आखिरी अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया-ए की शुरुआत खराब रही। टीम पहली पारी में 192 रन पर ऑलआउट हो गई। मैथ्यू पोट्स ने 6 और ब्राइडन कार्स ने 4 विकेट हासिल किए।
गुरुवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड लायंस ने एक विकेट पर 98 रन भी बना लिए हैं। एलेक्स लीस 48 और ओलीवर प्राइस 20 रन के निजी स्कोर पर नाबाद हैं। लायंस पहली पारी के आधार पर अब सिर्फ 94 रन पीछे है।
अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलने उतरी भारतीय टीम सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर की गैरमौजूदगी में दो सेशन के अंदर ऑलआउट हो गई।