बेंगलुरु के अमृतहल्ली के सिंधी कॉलेज में एक स्टूडेंट ने कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड को चाकू मार दिया। स्टूडेंट नशे में धुत था और कॉलेज फंक्शन के दौरान कॉलेज में एंट्री लेना चाह रहा था। उसे सिक्योरिटी गार्ड ने गेट पर रोका तो उसने गुस्से में गार्ड की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।
गार्ड की पहचान असम के जय किशोर रॉय के तौर पर, जबकि उसे मारने वाले स्टूडेंट की पहचान फाइनल ईयर BA स्टूडेंट भार्गव ज्योति बर्मन (22 साल) के तौर पर हुई है। वह बिहार का रहने वाला है। घटना 3 जुलाई को शाम 3:30 बजे की है। यह पूरी घटना कॉलेज के CCTV में रिकॉर्ड हो गई।
गार्ड को मारने के लिए चाकू खरीदकर लाया आरोपी
CCTV फुटेज के मुताबिक कॉलेज के गेट पर कुछ स्टूडेंट आए और कॉलेज में एंट्री लेने की कोशिश की। गेट पर मौजूद गार्ड जय किशोर ने उन्हें एंट्री नहीं करने दी क्योंकि वे सभी नशे में थे। इसके चलते गार्ड और आरोपी स्टूडेंट के बीच बहस हुई, जिसके बाद स्टूडेंट वहां से चला गया। वह कुछ देर बाद पास की एक दुकान से चाकू खरीदकर लौटा।
उसने दोबारा एंट्री मांगी, लेकिन गार्ड ने उसे एंट्री नहीं दी। इसके बाद स्टूडेंट ने उस पर हमला कर दिया। स्टूडेंट ने उसके सीने पर चाकू से कई वार किए। इसकी वजह से सिक्योरिटी गार्ड बुरी तरह जख्मी हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। किशोर राय कॉलेज के क्लीनिंग स्टाफ का हेड था। उसे कल्चरल फेस्ट के लिए अस्थायी तौर पर मेन गेट पर ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
हुबली के कॉलेज में लड़की की चाकू मारकर हत्या की गई थी
कर्नाटक के हुबली में बीवीबी कॉलेज कैंपस में 18 अप्रैल को कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की 23 साल की बेटी नेहा हिरेमथ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। नेहा एमसीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। उसी कॉलेज के एक ड्रॉपआउट स्टूडेंट फैयाज खोंडुनाईक (23) ने नेहा के गले, पेट सहित शरीर पर चाकू से 7 वार किए।
हमले में फैयाज को भी चोटें आईं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां नेहा को मृत घोषित कर दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें फैयाज नेहा पर हमला करता हुआ दिखा। पुलिस ने बताया कि नेहा और फैयाज एक दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों बीसीए के दौरान क्लासमेट थे। नेहा ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया था, जिसके कारण फैयाज ने घटना को अंजाम दिया।