Headlines

जयराम रमेश बोले- नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री पहले मणिपुर जाएं:इसके बाद स्पेस में; इसरो चीफ ने कहा था- मोदी गगनयान से अंतरिक्ष जा सकते हैं

जयराम रमेश बोले- नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री पहले मणिपुर जाएं:इसके बाद स्पेस में; इसरो चीफ ने कहा था- मोदी गगनयान से अंतरिक्ष जा सकते हैं

नई दिल्ली2 घंटे पहले
इसरो चीफ एस सोमनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम चाहेंगे प्रधानमंत्री जब भी स्पेस की यात्रा करें तो भारतीय स्पेस फ्लाइट से जाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्पेस जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने तंज कसा है। उन्होंने गुरुवार (4 जुलाई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को स्पेस में जाने से पहले मणिपुर जाना चाहिए।’

जयराम रमेश ने कहा, ‘1 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मणिपुर में संवैधानिक तंत्र खत्म हो गया है। कल (3 जुलाई) कोर्ट ने फिर कहा कि वह राज्य सरकार पर भरोसा नहीं कर सकती। फिर भी नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री बातों के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं।’

इससे पहले जयराम रमेश ने बुधवार (3 जुलाई) को कहा था कि मणिपुर 3 मई 2023 से जल रहा है। विभिन्न समुदायों के बीच हिंसा हुई है। सैकड़ों लोग मारे गए, हजारों लोग विस्थापित हुए। सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया कि राज्य में संवैधानिक मशीनरी खत्म हो गई है, लेकिन PM चुप हैं। आज तक मोदी मणिपुर नहीं गए।

दरअसल, हाल ही में इंडियन स्पेस रिसर्च सेंटर (ISRO) चीफ एस सोमनाथ ने एक टीवी नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कहा था कि PM मोदी भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के यात्री हो सकते हैं। एस सोमनाथ ने कहा कि PM मोदी के स्पेस जाने पर पूरे देश को गर्व होगा।

जयराम रमेश ने मणिपुर मुद्दे को लेकर दो पोस्ट किए हैं, जिसमें उन्होंने मोदी की आलोचना की।

इसरो चीफ ने कहा- अभी किसी VIP को नहीं भेजा जा सकता
इसरो चीफ से सवाल किया गया था कि अगर मोदी स्पेस जाने का फैसला करते हैं तो क्या आप खुश होंगे? इसके जवाब में एस सोमनाथ ने कहा, ‘बिल्कुल, मुझे बहुत खुशी होगी, लेकिन अभी हम अपनी पहली ह्यूमन स्पेस फ्लाइट की क्षमताओं को विकसित करना चाहते हैं।

हम चाहेंगे कि प्रधानमंत्री जब भी स्पेस की यात्रा करें, तो भारतीय स्पेस फ्लाइट से जाएं। इसके लिए गगनयान का पूरी तरह से तैयार होना जरूरी है। मैं गगनयान के तैयार होने, उसके सफल होने और PM की यात्रा के लिए पूरी तरह से क्वालिफाई होने का इंतजार करूंगा।’

एस सोमनाथ ने यह भी कहा कि इस वक्त गगनयान जैसे मिशन के लिए किसी VIP या अन्य उम्मीदवार के नाम पर विचार नहीं किया जा सकता, क्योंकि इस ऑपरेशन में बहुत ज्यादा स्किल और ट्रेनिंग की जरूरत होती है, जिसमें कई साल और महीने लगते हैं।

क्या है गगनयान मिशन?

PM मोदी ने फरवरी में गगनयान मिशन पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान किया था।

गगनयान भारत का पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन है, जो 2025 में लॉन्च हो सकता है। इस मिशन का मकसद भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को पहली बार देश में बने स्पेस रॉकेट से पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजना है। अगर मिशन सफल रहा तो भारत स्पेस में इंसानों को भेजने वाला चौथा देश होगा।

गगनयान मिशन तीन दिन का होगा। इसके तहत, चार अंतरिक्ष यात्रियों को 400 किमी की कक्षा में भेजने और उन्हें पृथ्वी पर सुरक्षित वापस लाने की योजना है। गगनयान मिशन 2020 में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन कोविड महामारी और दूसरे कारणों के चलते लॉन्चिंग टालनी पड़ी।

PM मोदी ने फरवरी में भारत के पहले मैन्ड मिशन के लिए चुने गए चार पायलटों के नामों का ऐलान किया था। इनके नाम ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला हैं। चारों की ट्रेनिंग रूस में हुई है।

जयराम रमेश ने PM को नॉन-बायोलॉजिकल क्यों कहा?

दरअसल, PM मोदी ने मई, 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जब मेरी मां जिंदा थीं तो मुझे लगता था कि मैं बायोलॉजिकल रूप से पैदा हुआ हूं। उनके निधन के बाद मुझे यकीन हो गया है कि मुझे भगवान ने किसी खास मकसद के लिए भेजा है।

मोदी ने कहा कि इसलिए भगवान ने मुझे ऐसा करने की क्षमता, शक्ति, शुद्ध हृदय और प्रेरणा भी दी है। मैं कुछ नहीं बल्कि भगवान द्वारा भेजा गया एक उपकरण हूं। मुझे एक दैवीय मिशन को पूरा करने के लिए भेजा गया है।

मोदी के इस बयान पर राहुल समेत विपक्ष के कई नेताओं ने तंज कसा था। राहुल ने कहा कि मोदी कहते है कि वे बायोलॉजिकल नहीं हैं। वे ऊपर से टपककर आए हैं। उनको परमात्मा ने काम करने के लिए हिंदुस्तान में भेजा है। परमात्मा ने उनको अडाणी-अंबानी की मदद करने के लिए भेजा है, लेकिन परमात्मा ने उन्हें किसान, मजदूर की मदद के लिए नहीं भेजा।

PM मोदी ने संसद में मणिपुर हिंसा पर बात रखी

केंद्र सरकार को मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। I.N.D.I.A ब्लॉक की पार्टियां, खासकर कांग्रेस ने मणिपुर मुद्दे पर 24 जून से 3 जुलाई तक चले संसद सत्र के दौरान भी खूब हंगामा किया।

मोदी ने बुधवार (3 जुलाई) को राज्यसभा में मणिपुर पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार मणिपुर में हालात सामान्य करने की कोशिश कर रही है। 11,000 से ज्यादा FIR दर्ज की गई हैं। 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मणिपुर में हिंसा की घटनाएं लगातार कम हो रही हैं।

उन्होंने आगे कहा- मणिपुर में स्कूल-कॉलेज, दफ्तर और अन्य संस्थान चल रहे हैं। परीक्षाएं हुई हैं। जो तत्व मणिपुर की आग में घी डाल रहे हैं, एक समय आएगा जब मणिपुर उन्हें रिजेक्ट कर देगा। जो लोग मणिपुर का इतिहास जानते हैं, उन्हें पता है कि वहां सामाजिक संघर्ष का इतिहास रहा है। इन्हीं कारणों से मणिपुर में 10 बार राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा। 1993 में मणिपुर में ऐसी ही घटनाएं हुई थीं, जो 5 साल चली थीं। यह इतिहास समझकर हमें स्थितियों को ठीक करना है।

मणिपुर हिंसा में अब तक 200 से ज्यादा मौतें
मणिपुर में चल रहे जातीय हिंसा को एक साल से ज्यादा हो चुका है। राज्य में अभी भी मैतेई और कुकी-जोमी जनजाति के बीच तनाव जारी है। हिंसा में अब तक 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। 65 हजार से ज्यादा लोग अपना घर छोड़ चुके हैं। 6 हजार मामले दर्ज हुए हैं और 144 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

राज्य में 36 हजार सुरक्षाकर्मी और 40 IPS तैनात किए गए हैं। पहाड़ी और घाटी दोनों जिलों में कुल 129 चौकियां स्थापित की गईं हैं। इम्फाल वैली मैतेई बहुल है, ऐसे में यहां रहने वाले कुकी लोग आसपास के पहाड़ी इलाकों में बने कैंप में रह रहे हैं, जहां उनके समुदाय के लोग बहुसंख्यक हैं। जबकि, पहाड़ी इलाकों के मैतेई लोग अपना घर छोड़कर इम्फाल वैली में बनाए गए कैंपों में रह रहे हैं।

दिल्ली-हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP के साथ गठबंधन नहीं- रमेश
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव मिलकर नहीं लड़ेंगी। हम दोनों जगहों पर अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, महाराष्ट्र और झारखंड में INDIA ब्लॉक मिलकर चुनाव लड़ेगा।

रमेश ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि INDIA ब्लॉक विधानसभा चुनावों में, लोकसभा जैसा फॉर्मूला नहीं अपनाने जा रहा। राज्यों में साथ मिलकर तभी लड़ेंगे, जब सहयोगी दल ऐसा करने के लिए राजी होंगे।

रमेश ने साफ किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब में INDIA ब्लॉक ने चुनाव नहीं लड़ा। राज्य में कांग्रेस और AAP अलग-अलग रहीं। लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस ने AAP को एक सीट दी थी। मुझे नहीं लगता कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन रहेगा। दिल्ली के लिए AAP पहले ही कह चुकी है कि विधानसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024