Headlines

राहुल गांधी मणिपुर-असम दौरे पर रवाना:14 महीने से जारी हिंसा के बीच तीसरी बार मणिपुर जा रहे; बाढ़-हिंसा प्रभावितों और गवर्नर से मिलेंगे

राहुल गांधी मणिपुर-असम दौरे पर रवाना:14 महीने से जारी हिंसा के बीच तीसरी बार मणिपुर जा रहे; बाढ़-हिंसा प्रभावितों और गवर्नर से मिलेंगे

इंफाल/गुवाहाटी46 मिनट पहले
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को शैडो प्राइम मिनिस्टर कहा जा रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 8 जुलाई को मणिपुर और असम दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान वे दोनों राज्यों के अलग-अलग जिलों में हिंसा और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष के. मेघचंद्र के अनुसार, राहुल दिल्ली से पहले सिलचर जाएंगे और वहां से जिरीबाम जिले में जाएंगे।

मई 2023 में हिंसा शुरू होने के बाद राहुल की यह तीसरी मणिपुर यात्रा होगी। इसके पहले राहुल ने जनवरी 2024 में मणिपुर के थौबल से ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी।

राहुल गांधी के पिछले मणिपुर दौरों की 2 तस्वीरें…

जून 2023 – पहली बार मणिपुर गए राहुल ने राहत शिविरों में हिंसा पीड़ित लोगों से मुलाकात की थी।
जनवरी 2024- मणिपुर से ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी, तब वे यात्रा रोककर स्थानीय लोगों से मिले थे।

रिलीफ कैंप में जाकर पीड़ितों से मिलेंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी मोइरांग और चुराचांदपुर में बने रिलीफ कैंपों का दौरा करेंगे। वे यहां पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल लेंगे। प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक राहुल राज्य के कुछ और जिलों में भी जाकर हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं।

असम विजिट के दौरान राहुल कछार जिले के सिलचर में कुंभीग्राम एयरपोर्ट पर रुकेंगे। यहां से वे लखीपुर में बाढ़ राहत शिविर जाएंगे और वहां शरण लिए हुए लोगों से बातचीत करेंगे। यह शिविर उस रूट पर है, जहां से राहुल गांधी मणिपुर के जिरीबाम जिले में पहुंचेंगे।

असम में आई बाढ़ से 28 जिलों के लगभग 22.70 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक बाढ़, भूस्खलन और तूफान के कारण राज्य में कुल 78 मौतें हो चुकी हैं।

राजभवन में गवर्नर से भी मुलाकात करेंगे राहुल
10.45 पर राहुल जिरिबाम के रिलीफ कैंप पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे वे चुराचांदपुर में मंडप तुईबोंग रिलीफ कैंप जाएंगे। शाम 4 बजे मोईरांग में फुबाला कैंप में पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे राजभवन में गवर्नर से मुलाकात करेंगे। पूरे दिन के घटनाक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शाम 6.15 बजेमीडिया से बात करेंगे।

पिछले एक हफ्ते में राहुल गांधी इन राज्यों में गए…

4 जुलाई, दिल्ली- मजदूरों से मिले, समस्याएं सुनीं; कहा- इनका भविष्य सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी

राहुल गांधी ने गुरुवार 4 जुलाई को दिल्ली के गुरु तेगबहादुर नगर में मजदूरों से मुलाकात की। कांग्रेस ने X हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है। इस दौरान राहुल ने मजदूरों के काम को करीब से देखा। कन्नी पकड़ी, चलाना सीखा और सीढ़ी पर कन्नी से सीमेंट भी लगाई। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024