Headlines

जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी:हिमाचल में 566 सड़कें बंद, कई इलाकों में बिजली गुल; MP-राजस्थान समेत 6 राज्यों में कल बारिश का अलर्ट

देश के उत्तरी राज्यों में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिन भारी बर्फबारी होगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन तक बर्फबारी का अलर्ट है। यहां 6 नेशनल हाईवे समेत 566 सड़कें बंद हो गई हैं। भारी बर्फबारी के कारण कई इलाकों में पावर सप्लाई भी कट गई है और लाहौल स्पीति में स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई है।

उधर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में ठंड का असर कम नहीं हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज होगी। वहीं, आज सुबह इन राज्यों में घना कोहरा भी देखने को मिला। दिल्ली में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 25 मीटर रह गई। इससे कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं और कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सकीं।

मौसम विभाग ने नॉर्थ ईस्ट के राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा) में आज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा में कल बारिश का अलर्ट बताया है। राजस्थान के कुछ इलाकों में कल ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024