मुंबई में 7 जुलाई को BMW हिट-एंड-रन केस में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक BMW जहां से निकली, वहां से मिले CCTV फुटेज में यह दिखा कि मिहिर शाह ने मरने वाली कावेरी नखवा को 1.5 किलोमीटर तक घसीटने के बाद कार रोक दी और फिर अपने ड्राइवर राजऋषि राजेंद्रसिंह बीदावत के साथ सीट बदल ली थी। इसके बाद ड्राइवर ने कार पीछे की तरफ चलाई और सड़क पर गिरी महिला को कुचल दिया। बाद में दोनों वहां से भाग गए।
आरोपी मिहिर, शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा है। जो फिलहाल फरार है। वर्ली पुलिस ने इस मामले में राजेश शाह और ड्राइवर बिदावत को गिरफ्तार कर किया था। दोनों को 8 जुलाई को सेवरी कोर्ट में पेश किया गया था।
कोर्ट ने सुनवाई के बाद राजेश को शाह को ज्यूडिशियल कस्टडी और ड्राइवर बिदावत को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा था। राजेश ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जिस पर कोर्ट ने उसे 15 हजार रुपए के बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी।
मिहिर शाह को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 11 टीमें बनाईं है। साथ ही क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया। उसके खिलाफ एक लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया गया है।
पुलिस ने कोर्ट में पेश किया CCTV फुटेज
पुलिस ने कोर्ट में वह CCTV फुटेज भी पेश किया, जिसमें घटनाक्रम दिख रहा है। पुलिस ने कोर्ट में यह भी बताया कि दोनों काला नगर की ओर तेजी से भागे, जहां गाड़ी का इंजन बंद हो गया। इसके बाद मिहिर ने बिदावत के फोन से अपने पिता राजेश शाह को फोन किया और उन्हें हादसे के अलावा कार के बंद होने के बारे में बताया। राजेश मर्सिडीज से वहां पहुंचे। मिहिर से बात की और उसे भागने के लिए कहा। बाद में राजेश ने वहां से BMW को हटवाने की योजना बनाई।
मछली खरीदकर स्कूटी से लौट रहे थे कपल
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि वर्ली के कोलीवाड़ा इलाके में रहने वाले प्रदीप नखवा और उनकी पत्नी कावेरी नखवा मछुआरे समुदाय के हैं। दोनों हर रोज ससून डॉक पर मछली खरीदने जाते थे।
हर रोज की तरह वे रविवार को भी ससून डॉक से लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह 5:30 बजे अटरिया मॉल के पास एक तेज रफ्तार BMW ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पलट गई और दोनों पति-पत्नी कार के बोनट पर गिर गए।
पति खुद को बचाने की कोशिश में बोनट से तुरंत कूद गया, लेकिन पत्नी उठ नहीं सकी। भागने की हड़बड़ी में आरोपी ने महिला को कुचल दिया और कार से बहुत दूर तक घसीटता हुआ चला गया। इसके बाद आरोपी मिहिर और उसका ड्राइवर कार लेकर भाग गए। घायल महिला को मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पति का फिलहाल इलाज चल रहा है।
घटना के बाद कार पर लगा पार्टी का स्टिकर हटाने की कोशिश की
हादसे के बाद वर्ली पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV चेक किए, जिससे पता चला कि गाड़ी शिवसेना नेता राजेश शाह की है। राजेश शाह पालघर में सत्ताधारी शिवसेना (शिंदे गुट) के लीडर हैं।
वर्ली पुलिस ने हिट-एंड-रन का मामला दर्ज कर सफेद रंग की BMW कार जब्त कर ली है। पुलिस की जांच में सबूत मिटाने की कोशिश की बात भी सामने आई है। कार की विंडशील्ड पर शिवसेना का स्टिकर लगा था।
घटना के बाद स्टिकर को खरोंचकर हटाने की कोशिश की गई, ताकि पार्टी के साथ गाड़ी का कनेक्शन छिपाया जा सके। कार की एक नंबर प्लेट भी हटा दी गई, लेकिन पुलिस ने CCTV फुटेज को स्कैन किया, जिससे कार मालिक का पता चल गया।
शिवसेना नेता का बेटा जुहू के बार से शराब पीकर लौट रहा था
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मिहिर शाह घटना के वक्त नशे में था। उसने शनिवार (6 जुलाई) की रात जुहू के एक बार में शराब पी। घर जाते समय उसने ड्राइवर से लॉन्ग ड्राइव पर चलने को कहा।
वर्ली में मिहिर ने गाड़ी ड्राइव करने की जिद की और कार चलाने लगा। थोड़ी दूर आगे बढ़ने के बाद उसने दंपती को टक्कर मार दी। घटना के बाद से उसने अपना फोन बंद कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।