Headlines

आजम खान के रिजॉर्ट को बुलडोजर से ढहाया ​​​:पत्नी और बेटे के नाम पर है; भाजपा विधायक ने की थी शिकायत

आजम खान के रिजॉर्ट को बुलडोजर से ढहाया ​​​:पत्नी और बेटे के नाम पर है; भाजपा विधायक ने की थी शिकायत

रामपुर1 घंटे पहले

रामपुर में आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर 4 घंटे तक बुलडोजर चला। प्रशासन की टीम मंगलवार सुबह 8 बजे 3 बुलडोजर और भारी फोर्स लेकर रिजॉर्ट पहुंची। दोपहर 12 बजे तक ढहाने का काम चलता रहा।

रिजॉर्ट आजम की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह के नाम है। यह ग्राम समाज की जमीन पर बनाया गया था। प्रशासन ने इसे ढहाने का नोटिस दिया, तो तंजीन फातिमा कोर्ट चली गई थीं। वह कोर्ट में केस हार गई थीं।

रिजॉर्ट में 380 स्क्वायर मीटर में किए गए निर्माण कार्य को ढहा दिया गया। इसमें बाउंड्रीवाल, एक इमारत और लॉन शामिल है। हमसफर रिजॉर्ट कुल 20 बीघे जमीन पर बना है। आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं।

पहले देखिए प्रशासन की कार्रवाई की 4 तस्वीरें

सबसे पहले रिजॉर्ट की बाउंड्रीवाल को ढहाया गया।
इसके बाद रिजॉर्ट के अंदर बनी इमारत को ढहाया गया।
मंगलवार सुबह अचानक टीम बुलडोजर लेकर रिजॉर्ट पहुंची। आसपास के लोगों को रिजॉर्ट से दूर रखा गया।
रिजॉर्ट की बिजली काट दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद रहीं।

सरकारी जमीन पर बना दिया रिजॉर्ट
जिला प्रशासन ने तहसीलदार सदर की कोर्ट में वाद दायर किया था। इसमें कहा गया था कि रिजॉर्ट में खाद के गड्ढों की 0.038 हेक्टेयर जमीन है, जिसकी गाटा संख्या 164 है। कोर्ट के आदेश पर पैमाइश कराई गई। इसमें पुष्टि हुई कि यह जमीन खाद के गड्ढों की है। इसके बाद यह एक्शन लिया गया।

यह हमसफर रिजॉर्ट के पहले की तस्वीर है। आज यहीं पर बुलडोजर चला।

BJP विधायक आकाश सक्सेना ने की थी शिकायत
रामपुर के शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर हमसफर रिजॉर्ट बनाने के मामले में शिकायत की थी। उन्होंने इस रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन पर प्रेशर बनाया था। इसके बाद प्रशासन ने मंगलवार को ये कार्रवाई की।

2019 में हमसफर रिजॉर्ट में सामुदायिक उपयोग की जमीन कब्जा करने का आरोप लगा था। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने जांच और पैमाइश के बाद एक गाटा संख्या की भूमि कूड़े से खाद बनाने वाले गड्ढों के लिए और दो गाटा संख्या के भूभागों पर सरकारी रास्ता दर्ज होने की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा गया था कि ये सरकारी भूमि हमसफर रिजॉर्ट के अंदर है।

यह रिजॉर्ट की फोटो है। आजम खान की गिरफ्तारी के बाद यह बंद हो गया था।
रिजॉर्ट में पानी की टंकी भी है।
रिजॉर्ट में लग्जरी सुइट्स बनाए गए हैं।

दाखिल हो चुकी है चार्जशीट
इस रिपोर्ट के आधार पर नायब तहसीलदार केजी मिश्रा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आजम खान, उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा, दोनों बेटों अब्दुल्लाह आजम और अदीब आजम को नामजद किया गया था। पुलिस ने इस मामले में डॉ. तंजीन फातिमा, अब्दुल्लाह आजम, अदीब आजम के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की थी। इसमें सरकारी जमीन कब्जाने के साथ ही लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप था।

विधायक आकाश सक्सेना ने कहा- प्रशासन की आंखें ऐसे ही खुली रहें।

भाजपा विधायक बोले- सरकारी जमीनों पर आजम का कब्जा है
विधायक आकाश सक्सेना ने कहा- हमसफर रिजॉर्ट से खाद के गड्‌ढों से अवैध निर्माण हटाया गया है। प्रशासन की आंखें बहुत देर से खुली हैं। मैं यहीं चाहता हूं कि ये आंखें ऐसे ही खुली रहें। अभी बहुत सी जमीनों पर आजम खान के अवैध कब्जे में हैं। उन्होंने फर्जी कागजात लगाकर इन जमीनों को कब्जाया है। मुझे उम्मीद है कि उन जमीनों से भी अवैध कब्जा हटवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024