Headlines

अंबानी की शादी में बम की धमकी दी, शख्स गिरफ्तार:आरोपी पेशे से इंजीनियर, लिखा- शादी में बम फटा तो आधी दुनिया उलट जाएगी

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में बम होने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया है। इस शख्स ने शादी में बम होने की धमकी वाला पोस्ट किया था। आरोपी की पहचान 32 साल के इंजीनियर विरल शाह के रूप में हुई है।

इस शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपने अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था। उसने अपने पोस्ट में लिखा था- मेरे दिमाग में यह बात आ रही है कि अगर अंबानी की शादी में बम फटा तो आधी दुनिया उलट जाएगी। इसके बाद मुंबई में समारोह स्थल जियो सेंटर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

इससे पहले जियो सेंटर से यूट्यूबर वेंकटेश नरसैया अल्लूरी (26) और लुकमान मोहम्मद शफी शेख (28) को गिरफ्तार किया गया था। ये शादी में बिना निमंत्रण आए थे। दोनों ने खुद को बिजनेसमैन बताया था। आंध्र प्रदेश के रहने वाले दोनों व्यक्तियों को मुंबई पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद रिहा कर दिया था।

अनंत-राधिका की शादी में देश-विदेश के मेहमान आए थे। PM भी शामिल हुए थे।

12 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी थी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की रॉयल शादी 12 जुलाई को मुकेश अंबानी के वर्ल्ड जियो सेंटर में हुई थी। इस शादी में स्थानीय और विदेशी मेहमान शामिल हुए थे। शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने हिस्सा लिया तो वहीं क्रिकेट और राजनीति जगत की मशहूर हस्तियों ने भी शिरकत की।​​​​​​​

इस भव्य शादी में न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी शामिल हुईं। WWE रेसलर जॉन सीना, अमेरिकी मॉडल किम कार्दशियन अपनी बहन के साथ पहुंची। इसके अलावा ‘कम डाउन’ गाना गाने वाली गायिका रीमा ने भी शादी में परफॉर्म किया। इस शादी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024