Headlines

एअर इंडिया ने 2200 भर्तियां निकाली, 25 हजार कैंडिडेट पहुंचे:मुंबई एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति बनी, लोडर की पोस्ट के लिए इंटरव्यू थे

मुंबई में मंगलवार (16 जुलाई) को एयरपोर्ट लोडर की 2,216 वैकेंसी पर 25 हजार से ज्यादा कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए पहुंच गए। इससे मुंबई एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। एअर इंडिया के कर्मचारियों को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

नौकरी के लिए पहुंचे कैंडिडेट्स की कई फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें युवाओं की भारी भीड़ दिख रही है। फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवेदकों को बिना भोजन और पानी के घंटों इंतजार करना पड़ा। ऐसे में कई की तबीयत खराब होने लगी।

एअर इंडिया के 2,216 पदों के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे युवाओं की भीड़।

400 km दूर से इंटरव्यू के लिए पहुंचा
बुलढाणा जिले के प्रथमेश्वर ने बताया- मैं लोडर जॉब के लिए इंटरव्यू देने के लिए 400 km दूर से सफर करके यहां पहुंचा। मैं अप्रेंटिस पोस्ट के लिए अप्लाई करने आया हूं। इसके लिए 22,500 रुपए सैलरी है। प्रथमेश्वर ने आगे बताया कि वे BBA सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं। अगर उनकी नौकरी लग जाती है तो वे पढ़ाई छोड़ देंगे। साथ ही उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं।

राजस्थान के अलवर से मुंबई आए एक अन्य कैंडिडेट ने बताया कि उसके पास M.Com की डिग्री है। उन्होंने कहा, ‘मैं गवर्नमेंट जॉब की तैयारी भी कर रहा हूं, किसी ने मुझे बताया कि यहां सैलरी अच्छी है तो मैं इंटरव्यू देने आया हूं।’

एयरपोर्ट लोडर को मिलती है 20-25 हजार सैलरी
एयरपोर्ट में लोडर के पद पर भर्ती होने वाले कर्मचारियों प्लेन में सामान चढ़ाने, उतारने के साथ ही बैगेज बेल्ट और रैंप ट्रैक्टर चलाने का काम करते हैं। एक प्लेन में सामान, कार्गो और फूड सप्लाई के लिए कम से कम 5 लोडरों की जरूरत होती है।

एयरपोर्ट लोडर को 20 से 25 हजार प्रतिमाह की सैलरी मिलती है। हालांकि, ज्यादातर लोडर ओवरटाइम काम करके 30 हजार से अधिक पैसा कमा लेते हैं। लोडर की जॉब के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन बेसिक होती है जबकि कैंडिडेट फिजिकली स्ट्रॉन्ग होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024