Headlines

दूसरे टेस्ट का पहला दिन यशस्वी के नाम:जायसवाल 179 पर नाबाद, टीम इंडिया का स्कोर 336/6; शोएब बशीर को 2 विकेट

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का पहला दिन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के नाम रहा है। उन्होंने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया। जायसवाल की पारी के दम पर भारतीय टीम ने शुक्रवार को पहली पारी में 6 विकेट पर 336 रन बना लिए हैं। जायसवाल 179 रन पर नाबाद हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन 5 रन पर नॉटआउट हैं।

विशाखापट्‌टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन ओपनिंग करने उतरे भारतीय कप्तान इस फैसले को सही साबित नहीं कर सके और 40 रन के टीम स्कोर पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें डेब्यूटंट बॉलर शोएब बशीर ने ओली पोप के हाथों कैच कराया।

मैच के पहले दिन के रिकॉर्ड और रोचक फैक्ट

  • सहवाग, जाफर और धवन के क्लब में जुड़े यशस्वी ओपनर यशस्वी जायसवाल टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर्स की सूची में जगह बनाई है। पूर्व विस्फोटक बैटर वीरेंदर सहवाग, वसीम जाफर और शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों की सूची में जायसवाल छठे नंबर पर हैं।
  • गावस्कर की बराबरी पर आए जायसवाल, अजहर को पीछे छोड़ा यशस्वी जायसवाल भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के किसी एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है। वे सुनील गावस्कर के बराबर 179 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। अजहर के नाम 175 रन बनाने का रिकॉर्ड है।

पहले सेशन में भारत ने गंवाए 2 विकेट
पहले दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। टीम ने 103 रन बनाने में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए। इंग्लिश टीम की ओर से शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन ने असरदार गेंदबाजी की और एक-एक विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024