अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो में वन-ऑफ टेस्ट खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पहले दिन अफगानिस्तान 198 रन पर ऑलआउट हो गया।
टीम से रहमत शाह ने 91 रन की पारी खेली। वहीं, श्रीलंका के विश्वा फर्नांडो ने 4 विकेट लिए।
इब्राहिम रन नहीं बना सके, रहमत ने साझेदारी की
मैच में असिथा फर्नांडो ने दूसरी गेंद पर इब्राहिम जादरान आउट हो गए। उनके साथ रहमत शाह ओपनिंग करने आए थे।
मैच के पहले ही ओवर में इब्राहिम के जल्दी आउट हो जाने के कारण, रहमत ने पारी को संभाला। उन्होंने नूर अली के साथ 57 रन की साझेदारी की। बाद में, उन्होंने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ 52 रन जोड़े, इससे पहले कि अफगानिस्तान ने दो विकेट जल्दी खो दिए। रहमत ने इकराम अलीखिल के साथ 45 रन जोड़कर टीम को मजबूत किया।
रहमत के अलावा सभी बैटर्स फेल
रहमत ने 91 रनों की शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, उनकी बेहतरीन पारी का अंत प्रभात जयसूर्या ने उनका विकेट लेकर किया। नूर अली जादरान ने 31 रन बनाए। इकराम अलीखिल और कैस अहमद ने 20 से अधिक रन बनाए, लेकिन निचले क्रम में टीम ने ज्यादा संघर्ष नहीं किया।