Headlines

योगी ने काशी विश्वनाथ का किया जलाभिषेक, लिफाफा चढ़ाया:गले में नरमुंड, हाथ में त्रिशूल लेकर पहुंचा भक्त; मुस्लिमों ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए

आज सावन का पहला सोमवार है। काशी में सुबह 6 बजे बाबा विश्वनाथ की मंगला और दोपहर में मध्याह्न में भोग आरती हुई। रात 12 बजे से मंदिर के अंदर से लेकर पूरा शहर भक्तों से भरा है।

शाम को सीएम योगी भी काशी पहुंचे। उन्होंने पहले कालभैरव की पूजा की, फिर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। वस्त्र-फल के साथ दान में लिफाफा भी चढ़ाया। शाम 8 बजे तक 2.69 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

इससे पहले विश्वनाथ मंदिर के बाहर डमरूवादकों ने समा बांधा। डमरूवादकों के बीच में भक्त गले में नरमुंड माला पहने और हाथ में त्रिशूल लेकर चल रहा। मुस्लिम समाज के लोगों ने भक्तों पर फूल बरसाए।

वाराणसी कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। काशी के घाटों पर स्नान करने वालों की भीड़ है। काशी के अलावा प्रदेशभर के शिवालयों में हर-हर, बम-बम की गूंज है।

कानपुर में परमट मंदिर के बाहर 1 किमी लंबी लाइन है। यहां गंगा स्नान के बाद भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इधर, लखनऊ में मनकामेश्वर मंदिर में भी रात 2 बजे से कतार लग गई। सुबह 3 बजे यहां कतार 2 किलोमीटर लंबी पहुंच गई।

यूपी में सावन के पहले सोमवार पर 1.5 करोड़ भक्त जलाभिषेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024