Headlines

मुजफ्फरनगर में 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज-मदरसे:कांवड़ यात्रा के लिए 26 जुलाई से 2 अगस्त तक अवकाश घोषित, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई

कावंड़ यात्रा, फाइल फोटो।

यूपी के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को लेकर जिले के सभी स्कूल-काॅलेज और मदरसे 8 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। 26 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूलों में छुट्‌टी रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) की तरफ से आदेश जारी किया गया है। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों और मदरसा बोर्ड संचालकों को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं। आदेश न मानने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। हरिद्वार से पवित्र कांवड़ लेकर आ रहे श्रद्धालु उत्तराखंड बार्डर से मुजफ्फरनगर जिले में प्रवेश कर रहे हैं। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र में भी धीरे-धीरे आवागमन के अधिकतर रास्ते बंद होते जा रहे हैं। कांवड़ियों की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।

डीआईओएस की तरफ से प्रधानाचार्यों को पत्र भेज दिया गया है।

इसी कारण डीआईओएस ने राजेश कुमार श्रीवास्तव ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर जनपद के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त एवं मदरसा बोर्ड और डिग्री कालेज एवं तकनीकी संस्थाओं में 26 जुलाई से दो अगस्त तक अवकाश रहेगा। चेतावनी दी कि यदि अवकाश में कोई विद्यालय खुला तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024