Headlines

सभी रेलवे स्टेशन 22 जनवरी को होंगे राममय, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का होगा सीधा प्रसारण

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दिन देश के सभी 8300 से अधिक रेलवे स्टेशन रोशनी में नहाते नजर आएंगे। रेलवे ने कुछ ऐसे रेलवे स्टेशनों की पहचान की है, जिनके नाम के आगे या पीछे भगवान राम का नाम जुड़ा है। उस दिन इन स्टेशनों पर खास व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह मां सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी के नाम से जुड़े स्टेशनों पर भी खास इंतजाम किए गए है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि मौजूदा समय में देश में 8300 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं। इनमें 354 ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जिनके आगे या पीछे श्रीराम जुड़ा है। 22 जनवरी के दिन इन सभी रेलवे स्टेशनों पर खास तैयारी की जाएगी। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर तैयारियां करने के लिए बोल दिया है। ताकि समय रहते यहां पर दिए से रोशनी की जा सके।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का LIVE टेलीकास्ट कहां देखें, यहां जानें कितने बजे होगा शुरू
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह हर कोई बनना चाहता है। राम मंदिर ट्रस्ट ने भी लोगों से कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। साथ ही समारोह के लिए दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के मुहूर्त का चुनाव किया गया है। घर से ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा लाइव टेलीकास्ट के जरिए बन सकते हैं।
कहां, कब और कितने बजे होगा सीधा प्रसारण
22 जनवरी को दूरदर्शन पर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी। खबर है कि यह स्क्रीनिंग सुबह 11 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1 बजे तक चलेगी। पूरा लाइव प्रसारण डीडी न्यूज और डीडी नेशनल चैनल पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा अन्य ब्रॉडकास्टर्स के लिए भी दूरदर्शन की तरफ से लिए YouTube लिंक शेयर की जाएगी। दूरदर्शन की तरफ से अयोध्या में राम मंदिर परिसर के साथ-साथ 40 कैमरा लगाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से कहा जा रहा है कि 4के एचडी में लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा। इस दौरान राम की पैड़ी, सरयू घाट, जटायू की प्रतिमा समेत कई स्थानों का लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024