दिल्ली भाजपा हेडक्वार्टर में रविवार (28 जुलाई) को लगातार दूसरे दिन पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। ‘मुख्यमंत्री परिषद’ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन के प्रमुख नेता मौजूद रहे।
मीटिंग में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम ने अपने राज्यों में चल रहे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर प्रेजेंटेशन दीं। पीएम मोदी ने सभी नेताओं के साथ सरकार के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को उनके राज्यों में चल रही योजनाओं के पूरा करने और समाज के सभी वर्गों (खासतौर से गरीबों) को योजनाओं के लाभ मिलने पर जोर दिया।
बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों से कहा गया कि वे केंद्र सरकार की योजनाओं को कमजोर न करें। केंद्र सरकार ने इन योजनाओं को लेकर जो रूपरेखा की थी, उन्हें वैसे ही लागू किया जाए। राज्यों को कहा गया है कि वे केंद्र के साथ समन्वय में काम करें और मिलकर टारगेट पूरे करें।
बैठक में शामिल होने पहुंचे नेताओं की तस्वीरें…