Headlines

सावन के दूसरे सोमवार बैद्यनाथ धाम में 8KM लंबी लाइन:उज्जैन में महाकाल की सवारी में पहली बार पुलिस बैंड, काशी में भक्तों के लिए बिछाया रेड कार्पेट

आज सावन के दूसरे सोमवार पर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड के ज्योतिर्लिंगों में और छत्तीसगढ़ के शिव मंदिरों में लाखों भक्तों शिव जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। आज शाम उज्जैन में महाकाल की दूसरी सवारी निकलेगी। इस साल सवारी में पहली बार पुलिस बैंड भी शामिल होगा। काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है।

बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों की 8 किमी लंबी लाइन लगी हुई है। रायपुर के हाटकेश्वरनाथ में आज से वायुमंत्रा ऐप के जरिए ऑडियो के रूप में भक्तों की भावनाएं पहुंचने लगी हैं। भक्त कहीं से भी भगवान का जयकारा, मंत्र या अपनी प्रार्थना मैसेज से भेज रहे हैं।

झुंझुनूं के लोहार्गल धाम में सूर्यकुंड है। हर सोमवार को बड़ी संख्या में जल भरने यहां कांवड़िए आते हैं। यहां पुलिस ने कांवडियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

उज्जैन में 2 लाख भक्तों ने किए महाकाल के दर्शन

सावन के पहले सोमवार को उज्जैन में करीब 5 लाख भक्तों ने महाकाल के दर्शन किए थे। आज भी ऐसी ही संभावना है। दोपहर 1 बजे तक करीब 2 लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं। रात 10.30 बजे तक मंदिर भक्तों के लिए खुला रहेगा।शाम 4 बजे सावन की दूसरी सवारी निकाली जाएगी। पहली बार भोपाल पीएचक्यू से 350 जवानों का विशेष पुलिस बैंड शामिल होगा। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024