Headlines

महाराष्ट्र के जंगल में पेड़ से बंधी मिली अमेरिकी महिला:तमिलनाडु में 10 साल से रह रही थी, पुलिस को शक पति बांधकर भाग गया

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में सोमवार (29 जुलाई) को अमेरिकी महिला (50) लोहे की जंजीर से बंधी मिली। उसके पास तमिलनाडु के पते का आधार कार्ड और अमेरिकी पासपोर्ट की फोटोकॉपी भी मिली।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम को एक चरवाहे ने महिला के रोने की आवाज सुनी। जंगल में ढूंढने पर उसने महिला को पेड़ से बंधा पाया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि महिला का नाम ललिता काई है। शक है कि उसके पति ने ही उसे मुंबई से करीब 450 किमी. दूर सिंधुदुर्ग के जंगल में बांधकर छोड़ दिया।

अधिकारियों के मुताबिक, महिला को मानसिक रूप से बीमार है। वह अमेरिका की रहने वाली है, लेकिन पिछले 10 साल से तमिलनाडु में अपने पति के साथ रह रही थी। उसका वीजा भी खत्म हो चुका है।

जंजीर से बंधी मिली अमेरिकी महिला की 4 तस्वीरें…

चरवाहे ने रोने की आवाज सुनकर जंगल में ढूंढ़ा तो महिला पेड़ से बंधी मिली।
महिला के परिजनों की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम आधार कार्ड पर लिखे पते पर भेजी गई है।
महिला कितने दिनों से वहां बंधी थी, अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।
महिला खतरे से बाहर है। उसके पास से मेडिकल प्रिस्क्रिप्श्न्स भी मिले हैं।

परिजनों की तलाश में पुलिस तमिलनाडु रवाना
पुलिस ने बताया कि हम उसकी नागरिकता का पता लगाने के लिए सभी दस्तावेजों का वैरिफिकेशन कर रहे हैं। इसके लिए फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस से भी संपर्क किया गया है।

उसके परिजनों की तलाश और जांच के लिए पुलिस की टीमें तमिलनाडु और गोवा सहित कुछ अन्य जगहों पर भेजी गई हैं।

सिंधुदुर्ग के एसपी सौरभ अग्रवाल ने कहा कि हम महिला के पास से बरामद सभी डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रहे हैं। उनके वैरिफिकेशन और महिला के बयान के बाद ही हम किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे।

हालांकि, महिला बयान देने की स्थिति में नहीं है। वो काफी कमजोर है। उसने कई दिनों से कुछ नहीं खाया है। अभी यह पता नहीं चला है कि वह पेड़ से कब से बंधी थी।

2 अस्पताल बदलकर गोवा मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
महिला को पहले पास ही सावंतवाड़ी में और फिर सिंधुदुर्ग के ओरोस अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मानसिक और स्वास्थ्य स्थिति को देखकर उसे गोवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि महिला खतरे से बाहर है। वह मानसिक समस्याओं से जूझ रही है। उसके पास से मेडिकल प्रिस्क्रिप्श्न्स (दवाई का पर्चा) भी मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024