मध्यप्रदेश के सिंगरौली में 3 साल की मासूम 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। वह पिता के साथ खेत पर गई थी। पिता काम में व्यस्त हो गए। बच्ची खेलते-खेलते खुले बोरवेल में जा गिरी।
बच्ची का नाम सौम्या पिता पिंटू साहू है। आज उसका जन्मदिन भी है।
हादसा बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में सोमवार शाम 4 बजे हुआ। बच्ची के पिता ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची जिला प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
3 जेसीबी मशीनों से हो रही पैरेलल खुदाई
रेस्क्यू टीम ने तीन जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल के पैरेलल खुदाई का काम शुरू कर दिया है। मौके पर जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी निवेदिता गुप्ता भी मौजूद हैं। एसपी गुप्ता ने बताया कि बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
3 साल की सौम्या साहू का आज जन्मदिन है। हादसे के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वे बच्ची की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
हादसे से जुड़ी तस्वीरें
सौम्या पिता के साथ खेत पर गई थी। खेलते-खेलते खुले बोरवेल में जा गिरी। बोरवेल करीब 100 फीट गहरा है। उसमें पानी भरा है।
बच्ची के बोरवेल में गिरने के बाद पिता ने आसपास के लोगों को बुलाया। प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
तीन जेसीबी मशीनों से बोरवेल के समानांतर खुदाई शुरू कर दी गई है। एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी