हिमाचल के कुल्लू जिले में पड़ने वाले मशहूर पर्यटन स्थल कसोल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ टूरिस्ट अश्लील डांस और नशे करते दिख रहे हैं। उत्तराखंड नाम से बने अकाउंट ने X पर इस वीडियो को शेयर किया है। हालांकि यह वीडियो कब का है, पुष्टि नहीं करता।
X पर उत्तराखंड अकाउंट की तरफ से लिखा गया, ‘नग्नता, फूहड़ता, ड्रग्स और अश्लीलता का मिश्रण। हिमाचल प्रदेश निवासी भी राज्य को देवभूमि कहते हैं, लेकिन कसोल पार्वती वैली में ऐसे दृश्य आम हैं। क्या चंद पैसों के लिए सभ्यता, संस्कृति खत्म करना सही है?।’
वहीं वीडियो सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
DSP बोले- वीडियो लेटेस्ट नहीं
वीडियो सामने आने के बाद कुल्लू के DSP राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो लेटेस्ट नहीं लग रहा। फिर भी चौकी प्रभारी को कसोल एरिया की निगरानी और इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इजराइल के टूरिस्टों की पसंद कसोल
कसोल में ज्यादातर विदेशी पर्यटक आते हैं। यह इजराइल के लोगों की पहली पसंद हैं। यह एरिया ड्रग्स के कारण दुनियाभर में काफी बदनाम है। मगर पिछले कुछ समय से अब सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। कसोल के खूबसूरत जंगल में नाइट मून पार्टी भी आम बात हो गई है।
पूर्व SP बोले- नेचर की आड़ में ड्रग्स अश्लीलता
कुल्लू के पूर्व एवं रिटायर SP जगत राम ने बताया कि कसोल ड्रग्स के कारण दुनियाभर में बदनाम है। पर्यटक यहां पर नशे के लिए पहुंचते हैं। कसोल में नाइट मून पार्टी चलती है। पर्यटक यहां नेचर को इंजॉय करने आते हैं। मगर, इसकी आड़ में ड्रग्स अश्लीलता होती है। ये लोग जंगल में ही रहते हैं। यहां ज्यादातर टेंट भी अवैध हैं।
उन्होंने कुल्लू SP रहते हुए कसोल में अश्लीलता फैलाने वालों और ड्रग्स तस्करों पर एक्शन लिया था। कसोल के एंट्री पॉइंट पर बाकायदा पुलिस के कुत्ते तैनात किए गए थे। यहां इतना ड्रग्स चलता है कि यदि कोई चाहे तो नशे पर कसोल पर रिसर्च कर सकता है।
विश्व हिंदू परिषद बोला- अश्लीलता स्वीकार नहीं
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील जसवाल ने बताया कि देवभूमि हिमाचल में इस तरह की अश्लीलता स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रदेश सरकार और पुलिस को तुरंत इस पर रोक लगानी होगी। यदि ऐसा नहीं किया गया तो समाज को साथ लेते हुए पूरे प्रदेश में आंदोलन खड़ा किया जाएगा। सनातन परम्पराओं के साथ खिलवाड़ की किसी को भी इजाजत नहीं दी सकती।