एयर फोर्स का ‘तरंग शक्ति’ युद्धाभ्यास भारत में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वायु अभ्यास होगा। इसके लिए 51 देशों को निमंत्रण भेजा गया है। एयर फोर्स के उप प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने बुधवार (31 जुलाई) को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि असेट्स के साथ भागीदारी करने वाले 10 देशों और ऑब्जर्वर के रूप में 18 देशों से सहमति मिल चुकी है। संभावना है कि 30 देश इस अभ्यास में शामिल होंगे।