सीधी में एक युवक की हत्या कर आंखें फोड़ दी गईं। वह धान रोपाई के लिए मजदूरों से बात करने निकला था। गांव के ही एक व्यक्ति के यहां बैठकर बात कर रहा था, तभी वहां आए 5 लोगों ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद वे फरार हो गए।
घटना जिले के मडवास पुलिस चौकी के हिनौता गांव में मंगलवार रात की है। मृतक युवक का नाम नारायण द्विवेदी है। बुधवार को उसके परिजनों ने आरोपियों पर केस दर्ज करने और उनके घर बुलडोजर से ढहाने की मांग को लेकर मझौली-सीधी सड़क पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने परिजन को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर उन्होंने जाम खत्म किया।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तीन आरोपी फरार है। प्रशासन ने एक आरोपी के घर के अवैध हिस्से को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया।
गांव के एक व्यक्ति के यहां गया हुआ था
नारायण द्विवेदी मंगलवार रात 8 बजे गांव के ही रहने वाले राजेश कुशवाहा के घर बैठकर चर्चा कर रहा था। तभी वहां पर पप्पू गुप्ता, लाल जी गुप्ता, राजमणि कुशवाहा, रिंकू कुशवाहा और बाबू कुशवाहा आ गए। उन्होंने नारायण से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद नुकीले हथियार से आंखें भी फोड़ दी।
वहां मौजूद राजेश कुशवाहा ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भगा दिया। राजेश दौड़कर नारायण के घर पहुंचा और उसके परिवार वालों को जानकारी दी। परिजन और गांव के अन्य लोग जब वहां पहुंचे, तब तक आरोपी भाग चुके थे। नारायण अचेत पड़ा था। परिजन नारायण को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बड़े भाई ने आरोपियों को भागते देखा
नारायण के बड़े भाई राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि मैं राजेश कुशवाहा के घर पहुंचा तब पप्पू गुप्ता, लाल जी गुप्ता, राजमणि कुशवाहा, रिंकू कुशवाहा और बाबू कुशवाहा वहां से भाग रहे थे। मेरा भाई लहूलुहान पड़ा था। मारपीट के दौरान किसी नुकीले हथियार से भाई की आंखें भी फोड़ दीं।
दो आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने बताया कि मारपीट में घायल एक व्यक्ति की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। दो आरोपी पप्पू गुप्ता और लाल जी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। तीन अन्य आरोपी राजमणि कुशवाहा, रिंकू कुशवाहा और बाबू कुशवाहा फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही हैं।