Headlines

भारी बारिश से हाहाकार, नए संसद भवन में घुस गया पानी; सवाल उठे तो लोकसभा सचिवालय ने क्या दिया जवाब

भारी बारिश की वजह से राजधानी दिल्ली में सैलाब देखने को मिला। नए संसद भवन की लॉबी में भारी बारिश के कारण पानी का रिसाव देखा गया। इस तरह की परिस्थिति के चलते प्रतिष्ठित इमारत की संरचनात्मक मजबूती और डिजाइन को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को हुई बारिश के दौरान नए भवन के परिसर में जलभराव देखा गया। विशेषकर मकर द्वार के पास जलभराव की स्थिति गंभीर थी। इस घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिसके बाद से कई सवाल उठने लगे हैं।

सचिवायल ने क्या दिया जवाब
हालांकि, इस मसले पर जवाब देते हुए लोकसभा सचिवालय ने कहा कि ग्रीन पार्लियामेंट के कॉन्सेप्ट के तहत भवन के कई हिस्सों में विशेषकर लॉबी में कांच के गुंबद का ढांचा तैयार किया गया है ताकि प्राकृतिक रोशनी का अधिकतम उपयोग हो सके। हालांकि, बुधवार की भारी बारिश के दौरान इन कांच के गुंबदों को चिपकाने वाले पदार्थों की टेपिंग कमजोर हो गई। जिससे लॉबी में पानी का रिसाव हुआ। अधिकारियों ने इस घटना को मामूली बताते हुए कहा कि समस्या का समय पर पता चला और तुरंत सुधारात्मक उपाय किए गए।

यह पहली बार नहीं है जब नई संसद भवन को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। इमारत की निर्माण प्रक्रिया से लेकर उद्घाटन तक कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल उठाता रहा है। इस घटना ने एक बार फिर नए संसद भवन की गुणवत्ता और निर्माण में उपयोग की गई सामग्रियों की प्रामाणिकता पर सवाल खड़ा कर दिया है। हालांकि, अधिकारियों ने यह दावा किया है कि इस घटना से भविष्य में कोई असुविधा नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024