हमास का मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ मारा गया। यह दावा गुरुवार, 1 अगस्त को इजराइली सेना ने किया। सेना ने बताया कि गाजा के खान यूनिस में 13 जुलाई को दाइफ को हवाई हमले में मार गिराया गया था।
मोहम्मद दाइफ की मौत की खबर काफी समय से चर्चा में थी, लेकिन इजराइल ने पुष्टि अब की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के जिन 3 बड़े नेताओं ने इजराइल पर हमले में बड़ी भूमिका निभाई थी, उनमें हमास पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह, गाजा चीफ याह्या सिनवार के साथ मोहम्मद दाइफ भी शामिल था।
अब सिर्फ याह्या सिनवार ही सबसे बड़ा नेता बचा है। इससे पहले हानियेह 31 जुलाई को तेहरान में एक हमले में मारा गया था। इसके बाद से ईरान और इजराइल के बीच जंग का खतरा मंडरा रहा है।
इजराइली हमले में 7 बार बचा था दाइफ
इजराइल की तरफ से 13 जुलाई को अल-मवासी कैंप पर एक एयरस्ट्राइक की गई थी। इस हमले में 90 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 300 से ज्यादा घायल हुए थे। तब इस बात की चर्चा चली थी कि मरने वालों में मोहम्मद दाइफ भी शामिल था।
हालांकि अगले ही दिन हमास ने इस दावे को खारिज कर दिया था। दाइफ पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था। उसी ने इस ऑपरेशन को ‘अल अक्सा फ्लड’ नाम दिया था।
इजराइल 7 बार दाइफ को मारने की कोशिश कर चुका था, हालांकि उसे सफलता नहीं मिल पाई थी। दाइफ के बार-बार बचने की वजह से उसे ‘9 जिंदगी पाने वाली बिल्ली’ कहा जाता था।