विधानसभा में सीएम योगी ने लखनऊ में लड़की से बदसलूकी पर बड़ा बयान दिया। कहा- मेरे पास पूरी लिस्ट आई है। पहला अपराधी- पवन यादव। दूसरा- मोहम्मद अरबाज। सपा की तरफ इशारा करते हुए कहा- ये हैं आपके सद्भावना वाले लोग। हम इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे क्या? इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी। अब आप चिंता मत करो।
सीएम योगी ने कहा- महिला सुरक्षा हमारे लिए बड़ा मुद्दा है। इसीलिए हमने हर बहन-बेटी को आश्वस्त किया है। हमने इसको गंभीरता से लिया है। पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड किया। जो अराजकता पैदा करने की कोशिश करेगा, वो खुद भुक्तभोगी होगा। मैं आपसे भी कहूंगा कि आप अपने लोगों को समझाएं कि कानून में चलें।
योगी बोले- मैं यहां नौकरी नहीं करने आया हूं…
योगी ने कहा- मैं यहां नौकरी नहीं करने आया हूं। मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मुझे मठ में मिल जाती। मैं लोगों की सुरक्षा के लिए आया हूं। सीएम ने बकरी और किसान की कहानी सुनाई। कहा- यहां से शिवपाल जी भाग गए। 2027 में सपा सफाचट हो जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से सीएम ने कहा- तहसीलों पर आप भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं। चाचा और भतीजा लेखपालों से वसूली करते थे। आपको (विपक्ष को) बुलडोजर से डर लगता है, लेकिन ये निर्दोष के लिए नहीं है, उन अपराधियों के लिए है, जो प्रदेश के नौजवानों, व्यापारी और बहन-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाते हैं।
अपराधियों को माला पहनाएंगे क्या….
सीएम योगी ने कहा- सपा कहती है कि अपराधियों को साहब गोली मार देते हैं, तो क्या हम माला पहनाएंगे? यह लोग समाज के लिए कोढ़ हैं। अगर हम इस कोढ़ को हटाएंगे नहीं, तो काम नहीं चलेगा। कांग्रेस और सपा को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे बार-बार खटाखट-खटाखट जैसे योजना के माध्यम से जनता को धोखा दे सकें। मैं कह सकता हूं कि ये सरकार चलेगी, मजबूती के साथ चलेगी।
सदन में आज की कार्यवाही को डिटेल में पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…