LIVE
पेरिस ओलिंपिक- शूटर मनु लगातार तीसरे इवेंट के फाइनल में:भारतीय तीरंदाजी मिक्स्ड टीम सेमीफाइनल में; हॉकी में भारत की बढ़त बरकरार
मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक में शूटिंग के तीसरे फाइनल में जगह बना ली है, जबकि तीरंदाजी में भारत की अंकिता भकत और धीरज की मिक्स्ड टीम सेमीफाइनल फाइनल में पहुंच गई है। यह मुकाबला 7:20 मिनट में होगा।
पेरिस में चल रहे गेम्स में मनु ने 25 मीटर पिस्टल क्वालिफाइंग इवेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। उन्होंने 590 अंक हासिल किया। एक अन्य भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह 581 पॉइंट्स के साथ 18वें नंबर पर रही और टॉप-8 में जगह नहीं बना सकीं। इस इवेंट का फाइनल मुकाबला 3 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे चेटोउरौक्स में होगा।
आर्चरी की मिक्स्ड कैटेगरी में भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन को 5-3 से और राउंड ऑफ-16 में इंडोनिशिया पेयर को 5-1 से हराया। हॉकी में भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच शुरू हो चुका है। हाफ टाइम तक भारत 3-1 की बढ़त पर है। हरमनप्रीत ने दो और अभिषेक एक गोल दागे।