Headlines

इजरायल का सुरक्षा कवच बनेगा अमेरिका, पश्चिम एशिया में तैनात होंगे लड़ाकू जेट और नौसेना जहाज

इजरायल की रक्षा के लिए अमेरिका अब पश्चिम एशिया में अतिरिक्त लड़ाकू जेट और नौसेना के जहाज तैनात करेगा। बता दें कि यह तैनाती ईरान और ईरान समर्थित मिलिशिया से खतरों के जवाब में की जाएगी। पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

पेंटागन ने कहा कि अमेरिकी रक्षा प्रमुख ने पश्चिम एशिया में और अधिक लड़ाकू विमानों को भेजने का आदेश दिया है। अमेरिकी रक्षा विभाग (डीओडी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने ‘अमेरिकी यूरोपीय कमान और अमेरिकी सेंट्रल कमान क्षेत्रों में अतिरिक्त बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा-सक्षम क्रूजर और विध्वंसक भेजने का आदेश दिया है।’

बाइडन और नेतन्याहू की बातचीत के बाद लिया फैसला
डिप्टी पेंटागन प्रेस सचिव सिंह के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइडन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच कल रात बातचीत हुई जिसके बाद अमेरिका ने क्षेत्र में अधिक रक्षा क्षमताओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।आज सुबह, रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन III ने इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट के साथ बातचीत की। इस दौरान ऑस्टिन ने इजरायल को अतिरिक्त समर्थन देने का वादा किया।

बता दें कि यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब अमेरिका को इस बात की आशंका है कि तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनीयेह की हाल ही में हुई हत्या पर ईरान की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई की जा सकती है। तेहरान और उसके समर्थकों ने लेबनान में हैयेह और हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर फौद शुकुर की हत्या का बदला लेने की कसम खाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024