वायुसेना के वाइस चीफ एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने नागपुर में इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (EEL) में चैफ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। यह सोलर का नागपुर में पहला स्वदेशी चैफ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। EEL सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड की 100% सहायक कंपनी है।
चैफ एक तरह का सुरक्षा कवच है जो इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यह नौसेना के जहाजों और सेंसिटिव टारगेट को दुश्मन की मिसाइल के रडार और रेडियो फ्रीक्वेंसी गाइडेंस मैकेनिज्म से बचाता है। यह डिवाइस इंडियन नेवी के जहाज से छोड़े जाने वाले रॉकेट के आसपास आर्टिफिशियल क्लाउड (कृत्रिम बादल) का निर्माण करेगा। इससे रॉकेट दुश्मन के रडार में आए बिना हमला कर पाएगा।