Headlines

विदेश मंत्री राज्यसभा में बांग्लादेश पर 3.30 बजे बोलेंगे:लोकसभा में गृह राज्य मंत्री बोले- 3 साल में 181 CRPF कर्मियों ने आत्महत्या की

संसद के मानसून सत्र का मंगलवार (6 अगस्त) को 12वां दिन है। लोकसभा में प्रश्नकाल खत्म हो चुका है। अब बिलों पर चर्चा हो रही है। वहीं राज्यसभा में लोकसभा से पास होकर आए बिलों पर चर्चा चल रही है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर दोपहर 3.30 बजे राज्यसभा में बांग्लादेश की स्थिति और भारत सरकार के स्टैंड पर बोलेंगे।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि 2021 से जून 2024 के बीच पिछले तीन सालों में 181 CRPF कर्मियों ने आत्महत्या की। CRPF कर्मियों ने आत्महत्याओं की रोकथाम और कर्मियों के बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

I.N.D.I.A ब्लॉक का संसद के बाहर का प्रदर्शन

संसद का सत्र शुरू होने से पहले I.N.D.I.A ब्लॉक के सांसदों ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया। वह जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा को GST के दायरे से बाहर करने की मांग कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी वित्त मंत्री से यह मांग कर चुके हैं।

गृह राज्य मंत्री बोले- अमरनाथ यात्रा की सीसीटीवी से निगरानी
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में बताया कि जम्मू-कश्मीर में 2019 से 29 जुलाई 2024 के बीच तीर्थयात्रियों पर 2 आतंकवादी हमले हुए। इनमें 14 तीर्थयात्री हताहत हुए। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए श्री अमरनाथ यात्रा मार्गों, शिविरों, लंगर बिंदुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी रखी गई है। यात्रा रूट की सुरक्षा सेना को दी जाती है।

उन्होंने बताया- 2010 के मुकाबले जून 2024 तक नक्सली हिंसा में काफी कमी आई है। 2010 में 1005 सुरक्षा कर्मियों और नागरिकों की मौत हुई थी, जो 86% कम होकर 2023 में 138 हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024