Headlines

गाजियाबाद में एयरबेस के सेफ हाउस में शेख हसीना:बेटी भी कर सकती है मुलाकात; यूपी पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे, VVIP गाड़ियों का मूवमेंट बढ़ा

गाजियाबाद में एयरबेस के सेफ हाउस में शेख हसीना:बेटी भी कर सकती है मुलाकात; यूपी पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे, VVIP गाड़ियों का मूवमेंट बढ़ा

गाजियाबाद2 घंटे पहले

हिंसा के बाद बांग्लादेश छोड़कर भारत आईं पूर्व PM शेख हसीना अभी गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं। उन्हें और उनकी बहन रेहाना को छोड़कर बांग्लादेश का मिलिट्री प्लेन मंगलवार सुबह 9 बजे लौट गया। प्लेन में मिलिट्री के 7 जवान मौजूद थे।

सूत्रों के मुताबिक, हसीना की बेटी दोपहर ढाई बजे उनसे मिलने एयरबेस पहुंच सकती हैं। वह अभी दिल्ली में हैं।

इधर, यूपी पुलिस के अधिकारी हिंडन एयरबेस पहुंचे हैं। 2 VVIP गाड़ियां भी अंदर गई हैं। काले रंग की कई गाड़ियां भी सुबह एयरबेस के मुख्य गेट से अंदर की तरफ जाती देखी गईं। चर्चा है कि ये गाड़ियां बांग्लादेश दूतावास की हैं।

मंगलवार की 2 तस्वीरें…

हिंडन एयरबेस से शेख हसीना का विमान रवाना हुआ।
हसीना की सुरक्षा में गरुण कमांडो लगे हैं।

NSA ने की मुलाकात, PM को देंगे अपडेट
हिंडन एयरबेस पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने शेख हसीना से करीब एक घंटे तक बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक, डोभाल अब PM मोदी को मुलाकात के बारे अपडेट दे सकते हैं। भारतीय वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हसीना को एयरबेस पर सुरक्षा प्रदान कर रही हैं। उनकी सुरक्षा में गरूड़ कमांडो लगे हैं। उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सकता है।

हिंडन एयरबेस पर तैनात एयरफोर्स के कर्मचारी।

क्लीयरेंस ​​​​​​न मिलने से हसीना की यात्रा अटकी
सोमवार देर रात खबरें आईं कि हसीना रात 1 बजे के आसपास अज्ञात स्थान के लिए निकल सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि वे लंदन जाने की तैयारी में हैं, लेकिन क्लीयरेंस नहीं मिलने से उनकी आगे की यात्रा अटकी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शेख हसीना दिल्ली से लंदन रवाना हो सकती हैं। इसके बाद वह फिनलैंड या दूसरे देश जा सकती हैं। हालांकि, अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं है।

गाड़ियों का काफिला हिंडन एयरबेस के अंदर से बाहर आया। इनमें NSA टीम बताई जा रही है।

अगरतला के रास्ते इंडिया पहुंची थीं
हसीना के खिलाफ 2 महीने से जारी प्रदर्शन में सोमवार को जमकर हिंसा हुई थी। हसीना इसके बाद ढाका से अगरतला के रास्ते सोमवार शाम 5 बजकर 36 मिनट पर भारत पहुंची थीं, तभी से सेफ हाउस में हैं। हसीना के विमान ने जैसे ही भारत के एयर स्पेस में एंट्री की, वैसे ही पूरी सिक्योरिटी प्रदान की गई।

हिंडन एयरबेस के बाहर कोई अतिरिक्त सुरक्षा नहीं रखी गई है। इसी गेट के 2 Km अंदर रनवे है।

राफेल ने दी हसीना के विमान को सुरक्षा
सूत्रों के अनुसार, 101 स्क्वाड्रन हाशीमारा एयरबेस से 2 भारतीय राफेल विमानों ने शेख हसीना के C-130 सुपर हरक्यूलिस को सुरक्षा दी। भारत में दिल्ली की तरफ बढ़ने और बाकी जमीनी स्थिति पर खुद NSA ने नजर रखी। हिंडन एयरबेस पर इस विमान की पार्किंग के लिए C 17 ग्लोबमास्टर विमान वाले हैंगर पर पहले से ही जगह खाली कराई गई थी। खुद शेख हसीना के स्वागत के लिए कमांडर संजय अरोड़ा एयरबेस पर मौजूद थे।

हिंसा के बाद दिल्ली के बांग्लादेश दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024