जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने सोमवार को यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद आज आतंकियों से उनकी मुठभेड़ हुई। उधमपुर के SSP जोगिंदर सिंह ने बताया कि आतंकियों को खत्म करने का ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
इससे पहले अनंतनाग में सोमवार (5 अगस्त) को तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। सुरक्षा बलों के जॉइंट चेकिंग ऑपरेशन में तीनों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले। इसमें मैगजीन सहित एक पिस्तौल, गोलियां, ग्रेनेड, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) शामिल हैं।