Headlines

अमन सहरावत रेसलिंग के क्वार्टर फाइनल में:अंशु मलिक हारकर बाहर; नीरज का जेवलिन-थ्रो फाइनल रात 11:55 बजे से

अमन सहरावत पेरिस ओलिंपिक के मेंस 57 किग्रा फ्रीस्टाइल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने राउंड ऑफ 16 में मैक्डोनिया के व्लादिमीर ईगोरोव को 10-0 से हराया। अंशु मलिक विमेंस की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 में हारकर बाहर हो गईं। उन्हें अमेरिका की हेलेन लुईस मारौलिस ने 7-2 से हराया। गोल्फ विमेंस इंडिविजुअल के इवेंट जारी हैं।

‘द मैन विद गोल्डन आर्म’ कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा आज पेरिस ओलिंपिक में मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में हिस्सा लेंगे। 26 साल के नीरज ने 2 दिन पहले क्वालिफिकेशन में पहले प्रयास में 89.34 मीटर भाला फेंका था और पहले स्थान पर रहे। ऐसे में भारत को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी।

नीरज चोपड़ा का इवेंट रात 11:55 बजे से होगा। मुकाबले में नीरज के सामने ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर और पाकिस्तान के अहमद नदीम जैसी चुनौतियां होंगी।

पेरिस में चल रहे गेम्स में गुरुवार को भारत 2 मेडल इवेंट में उतरेगा। पहला- जेवलिन थ्रो और दूसरा- मेंस हॉकी। आगे दोनों पर बात, पहले पूरा शेड्यूल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024