अहमदाबाद-मुंबई के बीच 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत आज (9 अगस्त) सुबह अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन से 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया। ट्रेन को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियरों ने ट्रायल का निरीक्षण किया।
बता दें, इस रूट पर अभी 16-16 कोच की दो वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन्हें मिल रहे 100% रिस्पॉन्स और ऑक्युपेंसी को देखते हुए देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। जब वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई, तब वह सफेद रंग के डिब्बों वाली ट्रेन थी। अब वंदे भारत ट्रेन का रंग बदलकर भगवा कर दिया गया है।
आरडीएसओ ने 3 अगस्त को दी थी ट्रायल की मंजूरी
रेल मंत्रालय के रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) ने अहमदाबाद-वडोदरा-सूरत-मुंबई सेंट्रल के बीच 9 अगस्त को ट्रायल करने की मंजूरी दी थी। इस बारे में पश्चिम रेल जोन के महाप्रबंधक कार्यालय को 3 अगस्त को ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए थे। ट्रायल के दौरान सभी एलसी गेट और अतिक्रमण वाले और टूटे-गायब बैरिकेडिंग स्थलों पर आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे।
ट्रायल के पहले ये तैयारियां की गईं
- अप-डाउन लाइन पर मिनिमम टेम्परेरी स्पीड रिस्ट्रिक्शन सुनिश्चित की गई।
- संबंधित कमिश्नर ऑफ रेल सेफ्टी को कार्यक्रम के बारे में सूचित किया गया।
- मार्ग और हरे सिग्नल सुनिश्चित करने के लिए परिचालन अधिकारी को नामित किया गया।
- अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर कोच की सुरक्षा के लिए आरपीएफ जवान तैनात रहे।
- 20 कोच के वंदे भारत ट्रेन सेट की जांच सी एंड डब्ल्यू कर्मचारियों ने की।