महिला पहलवान रितिका हुड्डा कुश्ती की 76 किलो कैटेगिरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में किर्गिस्तान की पहलवान से हार गईं। रितिका ने क्वार्टर फाइनल में कमाल का प्रदर्शन करने के बावजूद हार झेली। किर्गिस्तान की वर्ल्ड चैंपियन पहलवान से उनका मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। रितिका अब भी ब्रॉन्ज मेडल खेल सकती हैं। रितिका को रैपेचाज के जरिए ये मौका मिल सकता है। अगर रितिका को हराने वाली पहलवान फाइनल में पहुंच जाती हैं तो फिर ये खिलाड़ी आपको ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलती दिखेंगी।
इससे पहले रितिका ने हंगरी की पहलवान को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। रितिका ने पेरिस के अखाड़े में कमाल का प्रदर्शन करते हुए हंगरी की पहलवान को एकतरफा अंदाज में हराया। रितिका इस कैटेगिरी में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला पहलवान हैं।
बता दें कि रोहतक में जन्मीं रितिका भारतीय नौसेना की अफसर हैं। वो चीफ पैटी अफसर के पद पर तैनात हैं। ये खिलाड़ी 2022 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में 72 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थी। इसके बाद 2023 तिराना में हुई अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में इस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 2024 में ही एशियन चैंपियनशिप में रितिका ने 72 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।