Headlines

अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 3 घायल:दोपहर 2 बजे से एनकाउंटर जारी; पुलिस ने एक दिन पहले 4 आतंकियों के स्केच जारी किए

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार, 10 अगस्त को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए। 3 अन्य जवान जख्मी हैं। एनकाउंटर दोपहर 2 बजे से जारी है।

माना जा रहा है कि आतंकी डोडा से अनंतनाग के इलाके में घुसे थे। ऑपरेशन जिले के कोकरनाग टाउन में चल रहा है।

पुलिस अधिकारियों को आतंकवादियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज की ज्वाइंट टीम सर्च ऑपरेशन में लग गई। इसी दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया। इलाके में दो से तीन आतंकी होने की आशंका है।

पिछले एक साल में कोकेरनाग में यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले सितंबर 2023 में कोकेरनाग जंगल में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में तीन जवान शहीद हुए थे।

इससे एक दिन पहले 9 अगस्त को पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे। इन्हें आखिरी बार कठुआ जिले के मल्हार, बानी और सोजधर के ढोक में देखा गया था। पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने वालों को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। ये आतंकी कठुआ में हुए सेना के काफिले पर हमले में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024