देश का मानसून ट्रैकर:उत्तराखंड में लैंडस्लाइड, बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद; काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सीढ़ियों तक पहुंचा गंगा का पानी
उत्तराखंड के चमोली में शनिवार रात भारी बारिश के कारण कई इलाकों में लैंडस्लाइड हुआ। इसके चलते बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
स्टेट इमरजेंसी सेंटर ने बताया कि पहाड़ दरकने के कारण कामेदा, नंदप्रयाग और छिनका इलाकों में भी नेशनल हाईवे बंद है। रेस्क्यू ऑपरेशन और मलबा हटाने का काम जारी है।
यूपी के 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सीढ़ियों तक पानी पहुंच गया। इसके चलते बाबा विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार समेत 3 गेट से एंट्री बंद कर दी गई है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश और लैंडस्लाइड के कारण कुल 135 सड़कें बंद है। स्टेट इमरजेंसी सेंटर ने बताया कि बिजली और पानी की सप्लाई भी कई शहरों में बाधित हुई है।
बिहार में गंगा और गंडक नदी उफान पर
बिहार के बेगूसराय में भी गंगा नदी उफान पर है। शहर की सड़कों पर नदी का पानी बह रहा है। पटना, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में भी शनिवार रात बारिश हुई। इससे गंडक नदी भी खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गई है।
दिल्ली में MCD स्कूल की दीवार गिरी
शनिवार को दिल्ली में हुई बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। पालम में सड़कें बारिश के पानी में डूब गईं। दिल्ली के डिचांव इलाके में MCD स्कूल की दीवार ढह गई और एक पेड़ उखड़ गया। इस घटना में दो लोग घायल हुए और दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बारिश की तस्वीरें…