महाराष्ट्र के ठाणे में शनिवार शाम को MNS कार्यकर्ताओं ने शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे की कार पर गोबर फेंका। इसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं आपस में भिड़ गए। मामला बढ़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 20 से ज्यादा MNS कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उद्धव ठाकरे शनिवार शाम को ठाणे में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए गडकरी हॉल पहुंच रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले की 16-17 गाड़ियों पर MNS कार्यकर्ताओं ने एक साथ हमला किया। कार्यकर्ताओं ने गोबर, चूड़ियां, नारियल और टमाटर फेंके।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जिस गाड़ी में उद्धव ठाकरे बैठे थे। उसी गाड़ी पर गोबर फेंका गया है। इससे 1 दिन पहले बीड में राज ठाकरे के काफिले पर भी हमला हुआ था।
MNS नेता बोले- यह हमारा जवाबी हमला
MNS नेता अविनाश जाधव ने कहा, ‘1 दिन पहले हमारे नेता राज ठाकरे के काफिले पर सुपारी फेंकी गई थी। MNS कार्यकर्ताओं ने आज जवाबी हमला किया है। उन्होंने सुपारी फेंकी थी, तो हमने नारियल फेंका।’ साथ ही उन्होंने शिव सेना पार्टी को धमकी देते हुए कहा- इस बार हम गडकरी हॉल पहुंचे थे, अगली बार आपके घर पहुंचेंगे।
राज ठाकरे के काफिले पर सुपारी और टमाटर फेंके गए थे
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 अगस्त को दोपहर में MNS चीफ राज ठाकरे पर बीड़ के कुछ लोगों ने सुपारी और टमाटर फेंके थे। MNS ने आरोप लगाया कि ये हमला शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने किया है। इसे लेकर पुलिस ने कहा था कि जिन्होंने राज ठाकरे के काफिले पर हमला किया था, उन्हें हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच और पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने कहा- जिस गाड़ी में राज ठाकरे बैठे थे, उसपर हमला नहीं हुआ है। दूसरी गाड़ियों पर सुपारी फेंकी गई है। घटना को लेकर राज ठाकरे ने शनिवार को संभाजीनगर में कहा- उद्धव ठाकरे और शरद पवार के मेरे दौरे को रोकना चाहते हैं। अगर ऐसा होता रहा तो मैं महाराष्ट्र में एक भी रैली नहीं कर पाउंगा।
संजय राउत बोले- राज के काफिले पर हमले का हमारी पार्टी का लेना-देना नहीं
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा था- यह संभव है कि जिन्होंने राज ठाकरे के काफिले पर सुपारी फेंकी वे शिवसेना (UBT) के सदस्य हों, लेकिन एक संगठन के तौर पर पार्टी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा- जब यह घटना हुई थी, उस समय हम दिल्ली में थे। जैसे ही हमें खबर मिली, हमने सारी जानकारी जुटाई। लोकतंत्र में हर किसी को अपने विचार व्यक्त करने और विरोध करने का अधिकार होता है।
उद्धव बोले- मैं भाजपा मुक्त राम चाहता हूं
उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला उनके कार्यक्रम में पहुंचने से पहले हुआ था। हमले का जिक्र उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नहीं किया। उन्होंने अयोध्या में घोटाले की बात कही। उद्धव ने कहा- अयोध्या में एक आदर्श घोटाला हुआ है। हमने मंदिर बनाने के लिए अपना खून दिया था। शंकराचार्य मेरे घर आए थे। शंकराचार्य ने मुझसे कहा था कि हिंदू लोग कभी पीठ में छुरा नहीं मार सकते।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं भाजपा मुक्त राम चाहता हूं। हमारे साथ मुसलमान, पारसी और ईसाई सभी हैं। मैंने पहले कहा था कि या तो आप रहेंगे या मैं। मैं पर्यावरण प्रेमी हूं। मैंने सुना है कि वे नवंबर में चुनाव करा सकते हैं. इसकी वजह यह है कि वे चार महीने के लिए 1500 रुपये दे सकते हैं। क्या आप महाराष्ट्र को 1500 रुपये में बेचना चाहते हैं? यह एक योजना है, आपको पैसे लेने चाहिए और यह आपका ही पैसा है।