Headlines

देश का मानसून ट्रैकर:राजस्थान में बारिश से 24 घंटे में 20 मौतें, UP-बिहार में गंगा उफान पर; हिमाचल में बाढ़, 4 बच्चे बहे

राजस्थान में बारिश की वजह से 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हो गई है। डूबने से 18 और मकान ढहने से 2 मौतें हुईं। भारी बारिश के चलते जयपुर समेत 5 जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

इधर, उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी उफान पर हैं। UP में गंगा-यमुना के किनारे बसे 15 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है। बिहार में गंगा, गंडक समेत 4 बड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रविवार देर रात से बारिश जारी है। ऊना के हरौली के बाथरी में चार बच्चे बाढ़ में बह गए। तीन के शव बरामद कर दिए गए हैं, जबकि एक लापता है।

दिल्ली में 3 फ्लाइट डायवर्ट, निचले इलाकों में पानी भरा
दिल्ली-NCR में दो दिन से बारिश जारी है। दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर दिखा। 3 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। 2 को जयपुर और एक को लखनऊ भेजा गया। रविवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। न्यू अशोक नगर में MCD स्कूल की दीवार ढहने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

देशभर से बारिश की तस्वीरें…

भागलपुर में गंगा नदी उफान पर है। कई निचले इलाकों में पानी भरने के कारण लोगों को नाव से आना-जाना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024