Headlines

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी:अब तक 2 जवान शहीद हो चुके हैं, उधमपुर-किश्तवाड़ में भी आतंकी छिपे हैं

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है। अनंतनाग में शनिवार (10 अगस्त) को सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी।

सेना और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी में हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा शहीद हो गए थे। फायरिंग में 2 नागरिक भी घायल हुए थे, इनमें से एक नागरिक की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई थी।

मैप में समझिए सर्च ऑपरेशन की लोकेशन…

रविवार (11 अगस्त) शाम को उधमपुर में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उधमपुर में 3-4 आतंकियों की मूवमेंट देखी गई थी। सेना के मुताबिक, 6 अगस्त को ये आतंकी भाग निकले थे, लेकिन एक बार फिर इनको ट्रैप बनाकर घेर लिया गया है।

किश्तवाड़ जिले में रविवार की सुबह जंगल में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से कुछ देर के लिए फायरिंग हुई थी। इलाके में और सुरक्षा बल भेजा गया है। आतंकियों की तलाश जारी है।

अनंतनाग में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर मुठभेड़
सुरक्षाबलों को अनंतनाग के कोकेरनाग बेल्ट के अहलान गागरमांडू जंगल में 10,000 फीट की ऊंचाई पर आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ था।

इसी दौरान आतंकियों के एक ग्रुप ने पैरा कमांडो सहित सेना के जवानों और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ वाली जगह पर घनी झाड़ियां और बड़े-बड़े पत्थर भी हैं। यहीं पर आतंकी छिपे हुए हैं।

माना जा रहा है कि अनंतनाग मुठभेड़ में शामिल आतंकी 16 जुलाई को डोडा के मुठभेड़ में शामिल थे। वहां सुरक्षाबलों से बचने के बाद वे किश्तवाड़ जिले से अनंतनाग में घुसे हैं।डोडा में 15 जुलाई को आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और पुलिसकर्मी समेत 5 जवान शहीद हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024