Headlines

कोलकाता रेप-मर्डर पर कलकत्ता HC में सुनवाई:याचिकाकर्ता बोले- राज्य सरकार प्रिंसिपल को बचा रही, कोर्ट बोला- 4 सितंबर को सुनेंगे; आज गांगुली प्रदर्शन करेंगे

कोलकाता रेप-मर्डर पर कलकत्ता HC में सुनवाई:याचिकाकर्ता बोले- राज्य सरकार प्रिंसिपल को बचा रही, कोर्ट बोला- 4 सितंबर को सुनेंगे; आज गांगुली प्रदर्शन करेंगे

कोलकाता/नई दिल्ली14 मिनट पहले
ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में डॉक्टरों के प्रदर्शन का आज 11वां दिन है।

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में आज (21 अगस्त) कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की जांच के लिए SIT बनाई है। यह उन्हें बचाने के लिए एक दिखावा है। हालांकि कोर्ट ने कहा, हम इस मामले को अब 4 सितंबर को सुनेंगे।

उधर बंगाल सरकार ने मामले से जुड़ी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने की बात कही। इस पर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम ने कहा, मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। रिपोर्ट अपने पास रखिए इसे सुप्रीम कोर्ट में दिखाइए।

हाईकोर्ट में पिछली सुनवाई 16 अगस्त को हुई थी। तब चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा था कि अस्पताल में तोड़फोड़ के लिए 7 हजार की भीड़ आई थी। पुलिस क्या कर रही थी? पुलिस खुद को नहीं बचा पा रही, तो डॉक्टर निडर होकर कैसे काम करेंगे।

अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले नई जानकारी सामने आई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि गला घुटने के कारण पीड़ित की मौत हुई थी। यानी गला घोंटकर पीड़ित की हत्या की गई थी। वहीं, बुधवार (21 अगस्त) को पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली पत्नी डोना के साथ कोलकाता में डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन में और मार्च में शामिल होंगे।

कोलकाता केस के विरोध में सौरभ गांगुली ने 19 अगस्त को अपने X अकाउंट का DP ब्लैक किया था।

आरोपी ने डॉक्टर का बुरी तरह शोषण किया
पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को 12 अगस्त को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें बताया गया कि 8-9 अगस्त की रात रेप और मारपीट के बाद ट्रेनी डॉक्टर की गला और मुंह दबाकर हत्या हुई थी। घटना 9 अगस्त की सुबह 3 से 5 बजे के बीच होने का अनुमान है। चार पेज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी ने डॉक्टर का बुरी तरह शोषण किया था।

कोलकाता केस के अपडेट्स

  • CISF के डीजी ने आरजी कर हॉस्पिटल का दौरा किया। यहां CISF जवानों की तैतानी होगी।
  • दिल्ली AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज से OPD शुरू कर दी है।
  • पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से आज फिर CBI पूछताछ कर रही है।
  • CBI आज रेप-हत्या केस के आरोपी संजय रॉय का भी पॉलीग्राफिक टेस्ट हो सकता है।
  • कोलकाता में आज भी डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है।

आरोपी संजय रॉय का लाई डिटेक्टर टेस्ट होगा

पुलिस ने संजय को सेमिनार रूम में मिले उसके इयरफोन और CCTV फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था।
कोलकाता रेप मर्डर के आरोपी संजय रॉय का करीबी दौड़कर CBI ऑफिस पहुंचा। जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था।

ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में आरोपी संजय रॉय का लाई डिटेक्टर टेस्ट होगा। कोलकाता की अदालत ने CBI को इसकी इजाजत दे दी है। संजय 10 अगस्त से पुलिस गिरफ्त में है। CBI की एक टीम सोमवार (19 अगस्त) शाम को कुछ इलाकों के CCTV कैमरों के फुटेज हासिल करने के लिए कोलकाता पुलिस हेडक्वार्टर पहुंची थी।

पहले कहा जा रहा था कि आरजी कर अस्पताल से पहली बार निकलने के बाद आरोपी सेक्स वर्कर्स के मोहल्ले में गया था, लेकिन उसने वहां महज शराब पी थी। अब CCTV कैमरे के फुटेज से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि वह ठीक कहां-कहां और किस घर में गया था?

SC बोला- एक और रेप का इंतजार नहीं कर सकते, कोलकाता रेप-मर्डर केस में टास्क फोर्स बनाई
कोलकाता रेप-मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने 20 अगस्त को सुनवाई की। CJI ने कहा- व्यवस्था में सुधार के लिए हम और एक रेप का इंतजार नहीं कर सकते।

डॉक्टर्स की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए टास्क फोर्स बना रहे हैं, इसमें 9 डॉक्टर्स को शामिल किया गया है, जो मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा, वर्किंग कंडीशन और उनकी बेहतरी के उपायों की सिफारिश करेगी। टास्क फोर्स में केंद्र सरकार के पांच अधिकारी भी शामिल किए गए हैं।

कोर्ट ने राज्य सरकार के वकील से पूछा कि, घटना के बाद प्रिंसिपल ने इसे सुसाइड क्यों बताया। CBI से 22 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट और राज्य सरकार से घटना की रिपोर्ट मांगी है। RG कर अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा CISF को दिया गया। केस की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी।

उधर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली 21 अगस्त को पत्नी डोना के साथ प्रदर्शन करेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024