Headlines

कर्नाटक सरकार का मंदिरों में पूजा बुकिंग के लिए ऐप लॉन्च; इसमें मैसूर का चामुंडेश्वरी और उडुपी में मूकाम्बिका मंदिर शामिल

कर्नाटक सरकार ने राज्य के प्रमुख मंदिरों में सेवाएं बुक करने के लिए नम्मा मुजराई ऐप लॉन्च किया है। अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को ऐप का पायलट वर्जन लॉन्च किया। ये ऐप 100 साल पुराने बनशंकरी मंदिर में सेवाएं प्रदान करता है। ऐप के जरिए बुकिंग करने से भक्तों को लाइन में लगने की असुविधा से छुटकारा मिल सकेगा।

पूरे कर्नाटक में विभाग के अंतर्गत लगभग 34 हजार 563 मंदिर हैं। आने वाले दिनों में इन सभी मंदिरों को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। इस ऐप में फिलहाल कुछ प्रमुख मंदिरों को शामिल किया जाएगा। इनमें मैसूर में चामुंडेश्वरी मंदिर, उडुपी में मूकाम्बिका मंदिर और कोलार में कोटिलिंगेश्वर मंदिर का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024