Headlines

पुणे में प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश:पायलट और तीन यात्री घायल; भारी बारिश के बीच तकनीकी खराबी से हादसा होने की आशंका

पुणे में प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश:पायलट और तीन यात्री घायल; भारी बारिश के बीच तकनीकी खराबी से हादसा होने की आशंका

पुणे59 मिनट पहले
हेलिकॉप्टर ने मुंबई के जुहू से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। यह पुणे के पौड गांव के पास क्रैश हो गया।

पुणे के पौड इलाके में शनिवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। यह हेलिकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद जा रहा था। इसमें पायलट और तीन यात्री सवार थे। हादसे में पायलट जख्मी हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी तीनों लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई हैं।

पुणे रूरल पुलिस के सुपरिंटेंडेंट पंकज देशमुख ने बताया कि यह हेलिकॉप्टर मुंबई की ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प कंपनी का था। आशंका है कि हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश हुआ। हादसे के पीछे भारी बारिश को भी वजह माना जा रहा है।

हेलीकॉप्टर का मॉडल AW 139 है। पायलट का नाम कैप्टन आनंद है, जबकि तीन पैसेंजर्स धीर भाटिया, अमरदीप सिंह और एसपी राम हैं।

देखिए हादसे की तस्वीरें…

ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प कंपनी का हेलिकॉप्टर AW 139 पुणे के पौड गांव के पास क्रैश हुआ।
हादसा होते ही गांववाले मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
क्रैश में हेलिकॉप्टर झाड़ियों के पास आकर गिरा और बुरी तरह डैमेज हो गया।
हेलिकॉप्टर का सारा सामान घटनास्थल पर बिखरा पड़ा हुआ है।
हादसे के बाद गांववालों ने चारों लोगों को हेलिकॉप्टर से बाहर निकाला। पायलट को अस्पताल ले जाया गया।
हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू होने के बाद पायलट और तीनों यात्री घटनास्थल पर लेटे हुए।
लोगों ने खटिया पर लिटाकर घायलों का रेस्क्यू किया।

मई में महाड में क्रैश हुआ था उद्धव गुट की नेता का हेलिकॉप्टर
महाराष्ट्र के महाड में 3 मई को शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सुषमा अंधारे का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। सुषमा अंधारे बारामती में महिला मेले में शामिल होने जा रही थीं। उनके हेलिकॉप्टर में चढ़ने से पहले ही हेलिकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ गया और वो क्रैश हो गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने बताया था कि क्रैश की वजह साफ नहीं है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024